द्रास में पीएम ने पाक व विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-आतंकवाद के आका सीधे मेरी आवाज सुन सकते…

Dras :   कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने विपक्ष पर […] The post द्रास में पीएम ने पाक व विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-आतंकवाद के आका सीधे मेरी आवाज सुन सकते… appeared first on lagatar.in.

Jul 27, 2024 - 05:30
 0  3
द्रास में पीएम ने पाक व विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-आतंकवाद के आका सीधे मेरी आवाज सुन सकते…

Dras :   कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के सैनिकों द्वारा दिया गया बलिदान अमर रहेगा. पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद और छद्म युद्ध के जरिये प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसने जब भी कोई दुस्साहस किया है, उसे हार का सामना करना पड़ा है. मोदी ने कहा कि आज मैं ऐसे स्थान से बोल रहा हूं, जहां से आतंकवाद के आका मेरी आवाज सीधे सुन सकते हैं. मैं आतंकवाद के सरपरस्तों को बताना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

वीर जवान आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे

मोदी ने कहा कि हमारे वीर जवान आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.  प्रधानमंत्री का यह बयान जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी घटनाएं बढ़ने के बीच आया है. उन्होंने कहा कि करगिल में हमने न केवल युद्ध जीता, बल्कि सत्य, संयम और शक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश किया. भारतीय सेना ने लद्दाख में स्थित करगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चले युद्ध में जीत हासिल करते हुए 26 जुलाई 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ की सफल समाप्ति की घोषणा की थी. पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के विकास में आने वाली हर बाधा को दूर करेगा.

कुछ लोगों के लिए सेना मतलब नेताओं को सलाम करना, मेरे लिए 140 करोड़ देशवासियों की आस्था करना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने सेना में हुए आधुनिक सुधारों को लेकर सेना की तारीफ करते हुए कहा कि डिफेंस सेक्टर में रिफॉर्म्स के लिए मैं भारत की आर्म्ड फोर्सेस की सराहना करना चाहता हूं. अग्निपथ योजना के बारे में पीएम ने कहा कि हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिये हैं. सेना द्वारा किये जरूरी रिफॉर्म का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है. दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमेटियों तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं. भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा होना, ये हम सबकी चिंता बढ़ाता रहा है. इसलिए यह विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखायी गयी.  पीएम मोदी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी कि सेना मतलब, नेताओं को सलाम करना, परेड करना. हमारे लिए सेना मतलब, 140 करोड़ देशवासियों की आस्था करना, हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी, हमारे लिए सेना मतलब देश की सीमाओं को सुरक्षा की गारंटी.

राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर राजनीति करने वालों ने हजारों करोड़ के घोटाले करके सेना को कमजोर किया

अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस महत्वपूर्ण सपने को एड्रेस किया. प्रधानमंत्री ने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है. अग्निपथ का लक्ष्य का सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाये रखना है. दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस रिफॉर्म में भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति करते हैं. ये वहीं लोग हैं, जिन्होंने सेनाओं में हजारों करोड़ के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया. ये वहीं लोग हैं जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फायटर जेट ना मिल पाये. ये वहीं लोग हैं, जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी.

 

 

The post द्रास में पीएम ने पाक व विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-आतंकवाद के आका सीधे मेरी आवाज सुन सकते… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow