बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को कोर्ट का समन, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
LagatarDesk : बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है. यह समन धोखाधड़ी मामले से जुड़ा हुआ है. न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने धर्मेंद्र के अलावा दो अन्य लोगों को भी समन जारी किया है. सभी को 20 फरवरी, 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. […]
LagatarDesk : बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है. यह समन धोखाधड़ी मामले से जुड़ा हुआ है. न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने धर्मेंद्र के अलावा दो अन्य लोगों को भी समन जारी किया है. सभी को 20 फरवरी, 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. कोर्ट ने धर्मेंद्र समेत दो आरोपियों को IPC की धारा 420, 120B और 34 के तहत कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. वहीं दो आरोपियों पर कोर्ट ने IPC की धारा 506 (आपराधिक धमकी देने) भी लगाया है.
गरम धरम ढाबा में निवेश करने का लालच देकर की गयी धोखाधड़ी
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के व्यवसायी सुशील कुमार ने अदालत में शिकायत दायर की है. उसने धर्मेंद्र सहित अन्य लोगों पर गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता सुशील कुमार के मुताबिक, अप्रैल 2018 में गरम धर्म ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने को लेकर उनसे संपर्क किया गया था. शिकायतकर्ता को कथित तौर पर इस बहाने फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया था. उनसे कहा गया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस और हरियाणा के मुरथल में इस रेस्तरां की शाखाएं है, जिससे एक महीने में करीब 70 से 80 लाख का इनकम होता है. शिकायतकर्ता से वादा किया गया था कि 41 लाख रुपये का निवेश करने को कहा गया था और इसके एवज में सात प्रतिशत का लाभ देने की बात कही गयी थी. उससे यह भी वादा किया गया था कि उसे उत्तर प्रदेश में फ्रेंचाइजी स्थापित करने के लिए पूरी सहायता मिलेगी.
What's Your Reaction?