तेजी से बदलेगी झारखंड की सियासी फिजां

पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री आएंगे झारखंड Ravi Bharti Ranchi :  झारखंड में चुनावी बिगुल जल्द ही बजने वाला है. सभी राजनीतिक दलों चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों के चय़न की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भाजपा भी उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर रही है. […] The post तेजी से बदलेगी झारखंड की सियासी फिजां appeared first on lagatar.in.

Sep 13, 2024 - 17:30
 0  4
तेजी से बदलेगी झारखंड की सियासी फिजां

पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री आएंगे झारखंड

Ravi Bharti

Ranchi :  झारखंड में चुनावी बिगुल जल्द ही बजने वाला है. सभी राजनीतिक दलों चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों के चय़न की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भाजपा भी उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर रही है. इस बीच अगले सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड आयेंगे. नरेंद्र मोदी और अमित शाह का झारखंड दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं भाजपा की ओर से भी तैयारी की जा रही है.

15 को पीएम मोदी जमशेदपुर में देंगे योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आयेंगे. वे जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोड शो भी करेंगे. इस दिन वे लगभग 21 हजार करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी करेंगे. एक लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच दो-दो लाख रुपये की राशि भी खाते में भेजी जायेगी.

अमित शाह संताल में कार्यकर्ताओं के बीच भरेंगे जोश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 सितंबर को संताल परगना आयेंगे. वहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. जानकारी के अनुसार, अमित शाह संताल परगना के भोगनाडीह से परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. भाजपा ने इस बार संताल और कोल्हान में फोकस किया है. भाजपा ने इन दोनों प्रमंडलों में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति भी बनायी है. अमित शाह की संताल यात्रा कई मायनों में अहम होगी.

19 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आयेंगी रांची

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही हैं. 19 सितंबर को राष्ट्रपति नामकुम में आईसीएआर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सेकेंडरी एग्रीकल्चर के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. साथ ही वे यहां एक पौधा मां के नाम से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. 20 सितंबर को वह भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान, नामकुम के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी.

 

The post तेजी से बदलेगी झारखंड की सियासी फिजां appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow