चक्रधरपुर : डीआरएम ने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

स्टेशन के समीप लगने वाले सब्जी हाट बाजार को खाली करने का दिया निर्देश Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मॉडल स्टेशन मास्टर प्लान के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का भी स्वरुप बदलेगा.इसके तहत मनोहरपुर स्टेशन पर कई प्रकार की सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी. इसे लेकर शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे […]

May 18, 2024 - 17:30
 0  8
चक्रधरपुर : डीआरएम ने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
  • स्टेशन के समीप लगने वाले सब्जी हाट बाजार को खाली करने का दिया निर्देश

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मॉडल स्टेशन मास्टर प्लान के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का भी स्वरुप बदलेगा.इसके तहत मनोहरपुर स्टेशन पर कई प्रकार की सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी. इसे लेकर शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर ने अधिकारियों के साथ मनोहरपुर रेलवे स्टेशन व स्टेशन के समीप लगने वाले सब्जी बाजार का निरीक्षण किया.इस दौरान डीआरएम ने मौजूद अधिकारियों व अभियंता को मनोहरपुर मॉडल स्टेशन के पूरे मास्टर प्लान के ब्लूप्रिंट के अनुरुप निर्माण कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर विशेष रुप से साफ-सफाई रखने, पानी,शौचालय की सुविधा दुरुस्त करने संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : लातेहार : केएन त्रिपाठी ने पैदल रोड शो किया, लोगों से विजयी बनाने की अपील की

साथ ही उन्होंने विस्तार व निर्माण कार्य को लेकर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित गुदड़ी बाजार को जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को दिया.इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के अधिकारियों कई जानकारियां भी ली. इस मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन संतोष कुमार, सीपीएम राजीव गुप्ता, अभियंता राजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, आईओडब्लू धर्मवीर कुमार, आरपीएफ ओसी सुरेंद्र कुमार  के अलावे अन्य अधिकारी व आरपीएफ के जवान मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : लातेहार डीसी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

डुमरडीहा रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई मौत

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर स्थित डुमरडीहा रेलवे फाटक के समीप ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.बताया जाता है कि शनिवार सुबह ग्रामीणों ने सहजोड़ा गांव के समीप डुमरडीहा रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का बीच धड़ से अलग कटा हुआ शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई.

इसे भी पढ़ें : लातेहार डीसी ने डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, दिये दिशा-निर्देश

वहीं शव की पहचान चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के दुधकुंडी गांव निवासी 65 वर्षीय शिवलाल महतो के रुप में की गई. वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई. वहीं इधर सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवानों ने मौके पर पहंुचकर शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा, हिन्दुस्तान को दिशा देने में रायबरेली की बड़ी भूमिका है…

किरीबुरु : 25 को ओडिशा में चुनाव, झारखंड सीमा सील, तलाशी जारी

Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखण्ड से सटा ओडिशा सीमा क्षेत्र अन्तर्गत क्योंझर लोकसभा एवं चम्पुआ विधानसभा सीट पर 25 मई को होने वाली चुनाव के मद्देनजर ओडिशा पुलिस ने झारखण्ड सीमा को सील कर दिन-रात वाहनों की सघन तलाशी अभियान चला रही है. आज किरीबुरु-हिल्टॉप मुख्य मार्ग पर जीआर गेट के समीप ओडिशा पुलिस तमाम वाहनों की डिक्की, बैग आदि की सघन जांच की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के 11 छात्रों का फेथ ऑटोमेशन में 4.10 लाख के पैकेज पर चयन

चुनाव के दौरान अक्सर देखा जाता है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग नोटों से भरा बैग, शराब आदि लेकर अन्तर्राज्यीय सीमा को प्रवेश कर वोटरों को प्रलोभन देकर वोट को अपने पक्ष में प्रभावित करने का कार्य करते हैं. इसी गलत गतिविधियों को रोकने हेतु झारखण्ड-ओडिशा सीमा को सील कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow