चांडिल : ट्रेन से कटकर दंतैल हाथी की मौत, जुटी भीड़
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-मुरी रेलखंड के लेटेमदा स्टेशन के करीब बुधवार की रात ट्रेनल से कटकर एक जंगली हाथी की मौत हो गई. ईचाडीह पुराना फाटक के सामने घटी घटना में दंतैल हाथी मरा है. सुबह इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी की श्रद्धांजलि स्वरूप […]
Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल-मुरी रेलखंड के लेटेमदा स्टेशन के करीब बुधवार की रात ट्रेनल से कटकर एक जंगली हाथी की मौत हो गई. ईचाडीह पुराना फाटक के सामने घटी घटना में दंतैल हाथी मरा है. सुबह इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी की श्रद्धांजलि स्वरूप पूजा-अर्चना करने लगे. इसकी जानकरी देते हुए चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि मृत हाथी झुंड से अलग घूम रहा था. बीती रात अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद उसका दांत निकालने के बाद विधिवत अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वन विभाग घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : बेहतर झारखंड के लिए बेहतर लोगों को चुनकर सदन में भेजें : सीतारमण
पहले भी ट्रेन की चपेट में आने से हो चुकी हाथी की मृत्यु
चांडिल वन क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर हाथी के मरने की घटना बढ़ती जा रही है. इसके पूर्व 11 जून 2023 को चांडिल-मुरी रेलखंड पर गुंडा बिहार स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी. नवजात हाथी के बच्चे की उम्र करीब ढाई माह की थी. ट्रेन की चपेट में आने के बाद करीब 100 मीटर तक हाथी का बच्चा घसीटता हुआ चला गया था. गुंडा बिहार रेलवे स्टेशन के निकट बच्चा हाथी की ट्रेन से कटकर हुई मृत्यु के पहले चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक वृद्ध हथनी की मृत्यु हुई थी. उस समय वन विभाग की ओर से बताया गया था कि हाथनी की उम्र अधिक होने के कारण उसकी मृत्यु हुई.
What's Your Reaction?