लातेहार: बीजों को संरक्षित करने की दरकार – जेम्स हेरंज
Latehar: मल्टी आर्ट एसोसिएशन पलामू के तत्वावधान में छिपादोहर में बाघ टोला में सीड बॉल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. बतौर प्रशिक्षक जेम्स हेरेंज ने कहा कि सीड बॉल के द्वारा परंपरागत बीज जैसे सरई, डोरी, बैर कटहल, जामुन, इमली व कुसुम तथा अन्य बीज को संरक्षित करने का काम किया जा सकता है. अपने […]
Latehar: मल्टी आर्ट एसोसिएशन पलामू के तत्वावधान में छिपादोहर में बाघ टोला में सीड बॉल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. बतौर प्रशिक्षक जेम्स हेरेंज ने कहा कि सीड बॉल के द्वारा परंपरागत बीज जैसे सरई, डोरी, बैर कटहल, जामुन, इमली व कुसुम तथा अन्य बीज को संरक्षित करने का काम किया जा सकता है. अपने आसपास के परिवेश तथा जंगल में इन पौधों को बड़े स्तर पर बढ़ाया जा सकता है. इन पौधों की बढ़ोतरी से आमदनी भी बढ़ेगी तथा परिवेश भी सुरक्षित रहेगा. बताते चलें कि छिपादोहर के ग्रामवासी सामुदायिक वन अधिकार का दावा कर चुके हैं तथा सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन का योजना बना रहे हैं. जिसके तहत जंगल को और भी हरा भरा करना है एवं पौधे की संख्या को बढ़ाना है. इसी उद्देश्य से आज का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. मौके पर ग्राम स्वशासन के अभियान की टीम संजय कुमार, निरंजन कुमार, विमल सिंह ,मकलदेव सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, बाल्की सिंह फूलकुमारी देवी, सत्यनारायण सिंह, कुमारी दीपा सिंह, लक्ष्मी देवी , प्रमिला देवी, बसंती देवी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. संस्था मल्टी आर्ट एसोसिएशन द्वारा बरवाडीह प्रखंड के 8 पंचायत में 25000 सीड बॉल बनाकर पौधरोपण की योजना है.
इसे भी पढ़ें – मुंबई : BMW हिट-एंड-रन मामले में कार्रवाई, बार का अवैध हिस्सा बुलडोज, मिहिर शाह हो चुका है गिरफ्तार
What's Your Reaction?