चाईबासा : महिला कॉलेज के वज्रगृह का डीसी ने किया निरीक्षण

Chaibasa (Sukesh kumar) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में महिला कॉलेज चाईबासा वज्रगृह का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त के द्वारा वज्रगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण के क्रम में संलग्न पदाधिकारी को सभी मूलभूत कार्यों यथा‌ स्थल मार्किंग, रौशनी, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, सीटिंग […]

May 21, 2024 - 17:30
 0  6
चाईबासा : महिला कॉलेज के वज्रगृह का डीसी ने किया निरीक्षण

Chaibasa (Sukesh kumar) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में महिला कॉलेज चाईबासा वज्रगृह का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त के द्वारा वज्रगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण के क्रम में संलग्न पदाधिकारी को सभी मूलभूत कार्यों यथा‌ स्थल मार्किंग, रौशनी, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, सीटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा, समेत अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान उन्होंने पार्किंग की भी व्यवस्था को सुनियोजित रूप से करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में 25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना के पूर्व आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा पेयजल, शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाएं व मतगणना से जुड़े कर्मियों की सुविधा को लेकर किये जानेवाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सुरक्षा के तदर्थ पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी के गतिविधियों को कंट्रोल रूम में जाकर देखा गया एवं 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया गया. साथ ही वज्रगृह में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी सतर्कता के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. सभी सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी हाल में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहे.

इसे भी पढ़ें : लातेहार : अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर घर में लगायी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

किरीबुरु : पुरी-आनंद विहार समर स्पेशल 26 घंटे बाद पुरी से खुलेगी!

  • यात्रियों में रेलवे व भारत सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश

Kiriburu (Shailesh Singh) : पुरी से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या- 08481 के बाबत रेलवे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जानकारी, अपडेट अथवा निर्देश नहीं जारी किये जाने को लेकर इस ट्रेन में अपना टिकट आरक्षित कराये यात्री काफी परेशान है. इस ट्रेन को पुरी स्टेशन से खुलने का निर्धारित समय 20 मई की रात 11.45 बजे था. लेकिन इस ट्रेन के खुलने का री-शिड्यूल समय 21 मई की दोपहर 12.30 बजे किया गया था. इसके बाद आज दोपहर नया अपडेट जारी कर 22 मई की मध्य रात्रि/सुबह 1.23 बजे किया गया. अर्थात ताजा अपडेट अनुसार लगभग 26 घंटे विलम्ब से यह ट्रेन खुलने का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन इसकी भी कोई गारंटी नहीं है कि यह ट्रेन 26 घंटे बाद भी खुलेगी या नहीं. रेलवे के इस हरकत से तमाम यात्रियों में भारत सरकार व रेल मंत्रालय के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : राजीव गांधी के शहादत को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया

बहुत मुश्किल से यात्री काफी दिन पहले अपना टिकट आरक्षित कराते हैं. इसके बावजूद ट्रेन 26 घंटे लेट हो जाये एवं उसके चलने की गारंटी रेलवे यात्रियों को नहीं दे तो यात्री अपनी मंजिल पर कैसे पहुंचेंगे. कई नौकरी-पेशा, छात्र-छात्रायें, साक्षात्कार व मेडिकल कार्य से यात्री सफर करते हैं जिन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेन में अपना सीट आरक्षित करने वाली श्रुति ने बताया की रेल मंत्रालय रेलवे के दोषी अधिकारियों पर न सिर्फ बडी़ कार्यवाही करें, बल्कि यात्रियों को अब तक हुये नुकसान का पूरा हर्जाना भी देने का कार्य करे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow