Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी में आंधी-तूफान से नुकसान का हुआ सर्वे, 38 सोलर पैनल हुए थे क्षतिग्रस्त

Jamshedpur (Anand Mishra) : पिछले दिनों मौसम की बेरुखी ने गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में तबाही मचा दी थी. तेज आंधी-तूफान के कारण यूनिवर्सिटी में लगा सोलर पैनल प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया था. इसका संबंधित विभाग की ओर से सर्वे किया गया. यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि पिछले 11 मई को […]

May 21, 2024 - 17:30
 0  4
Jamshedpur : अरका जैन यूनिवर्सिटी में आंधी-तूफान से नुकसान का हुआ सर्वे, 38 सोलर पैनल हुए थे क्षतिग्रस्त

Jamshedpur (Anand Mishra) : पिछले दिनों मौसम की बेरुखी ने गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में तबाही मचा दी थी. तेज आंधी-तूफान के कारण यूनिवर्सिटी में लगा सोलर पैनल प्लांट क्षतिग्रस्त हो गया था. इसका संबंधित विभाग की ओर से सर्वे किया गया. यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि पिछले 11 मई को आये आंधी-तूफान से काफी नुकसान हुआ था. विश्वविद्यालय परिसर स्थित बोधायन भवन में स्थापित सोलर पैनल प्लांट नींव व संरचना सहित उखड़ कर दूर जा गिरा था. घटना के वक्त हवा की रफ्तार करीब 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी. घटना के दिन शाम  करीब 4 बजे से हवा का वेग बढ़ने लगा. विद्यार्थी तब तक घर लौट चुके थे. विश्वविद्यालय के अधिकारी, कुछ शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : आरोपियों को नहीं मिलेगी सजा, तो कैसे रुकेंगे बच्चों के साथ दुष्कर्म? झारखंड में 7911 में से 6620 केस पेंडिंग

आंधी-तूफान की वजह से सभी अपने-अपने कार्यालय कक्ष में थे. शाम करीब 4 :10  बजे आंधी चरम पर थी. उसी दौरान बोधायन भवन की छत से पूरी नींव व संरचना के साथ सोलर पैनल उखड़ कर नीचे जा गिरा. विश्वविद्यालय प्रबंधन को शुरुआत में 30 सोलर पैनल को क्षतिग्रस्त हुआ पाया गया, बाद में गहन पड़ताल  में देखा गया तो  कुल38 सोलर पैनल क्षतिग्रस्त हो चुके थे.  विश्वविद्यालय की ओर से उसे पुनः दुरुस्त कर स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : बोले सिब्बल, Article 370 को हटाने की जरूरत नहीं थी, कश्मीर में 99 प्रतिशत कानून पहले से ही लागू थे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow