चैंबर ने यात्री सुविधा को लेकर डीआरएम को लिखा पत्र
Ranchi: रांची रेलमंडल की परिचालित ट्रेनों में साफ-सफाई और खानपान की व्यवस्था में सुधार के लिए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा को पत्राचार किया गया. कहा गया कि हटिया से हावडा के लिए परिचालित ट्रेन संख्या 18616 क्रिया योगा एक्सप्रेस की बोगियां काफी पुरानी हो चुकी हैं. पुरानी बोगी होने के […]
Ranchi: रांची रेलमंडल की परिचालित ट्रेनों में साफ-सफाई और खानपान की व्यवस्था में सुधार के लिए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा को पत्राचार किया गया. कहा गया कि हटिया से हावडा के लिए परिचालित ट्रेन संख्या 18616 क्रिया योगा एक्सप्रेस की बोगियां काफी पुरानी हो चुकी हैं. पुरानी बोगी होने के कारण कोच में अधिष्ठापित फोन चार्जर प्वाइंट कई जगहों पर ठीक से काम नहीं कर रहे हैं तो वहीं सफाई की असुविधा वा शौचालय में गंदगी से यात्रियों को परेशानियां होती हैं, ट्रेन में यात्रियों को ठंडा खाना उपलब्ध कराये जाने की शिकायत के साथ ही किसी-किसी ट्रेन में तय दर से अधिक दर पर खानपान की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.
बताया कि यह समस्या मुख्यतः रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वा गरीब रथ में हो रही है. जिसपर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है. रांची रेलमंडल में चैंबर के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि वा रेलवे उप समिति के चेयरमेन संजय अखौरी ने डीआरएम से आग्रह किया कि दक्षिण पूर्व रेलवे से समन्वय बनाकर रांची रेल मंडल की परिचालित प्रमुख ट्रेनों की पुरानी बोगियों को नये कोच में परिवर्तित करने की पहल करें.
ट्रेन में यात्रियों को मिले अच्छी सुविधा
यह सुनिश्चित किया जाय कि ट्रेन में यात्रियों को मिल रहा भोजन और खाद्य सामग्री शुद्ध, ताजी और तय एमआरपी पर ही मिले ताकि यात्री आरामदायक सफर का आनंद ले सकें. एक अन्य मामले में चैंबर द्वारा डीआरएम को पत्राचार कर प्रयागराज में होनेवाले कुंभ मेले के अवसर पर रांची से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी वा डीआरयूसीसी सदस्य संजय अखौरी ने संयुक्त रूप से कहा कि कुंभ मेला हमारे देश का एक प्रमुख आध्यात्मिक समागम है, जहां तपस्वी, साधु, संत, पर्यटक समेत सभी वर्ग के देश-विदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. पवित्र नदियों के किनारे अद्भुत अनुष्ठानों और पवित्र गतिविधियों का अनुभव करना निःसंदेह जीवन में एक बार मिलनेवाला अवसर है जिसे कोई भी नहीं छोडना चाहता. चूंकि कुंभ मेले का समय काफी समीप है, ऐसे में जरुरत है कि राजधानी रांची से दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने की पहल की जाय.
इसे भी पढ़ें – धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी
What's Your Reaction?