छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ के जंगलों में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने सात नक्सली मार गिराये
Raipur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में आज 12 दिसंबर सुबह तीन बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी. 40 -50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवानों का एक्शन शुरू हुआ. खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, […]
Raipur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में आज 12 दिसंबर सुबह तीन बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी. 40 -50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवानों का एक्शन शुरू हुआ. खबरों के अनुसार मुठभेड़ में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की पुलिस, DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम शामिल थी.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी खबर की पुष्टि की
सुरक्षा बलों ने अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया है. उनके पास से स्वचालित हथियार सहित अन्य नक्सली सामान बरामद किये गये हैं नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि मुठभेड़ और तलाशी अभियान अभी भी जारी है. सुरक्षा बल इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी खबर की पुष्टि की है.
50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी
इधर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी इस अभियान के तहत 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की DRG टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी.बताया कि दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी.
What's Your Reaction?