जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है मूल उद्देश्य: डॉ उरांव
Lohardaga: मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनता की समस्यायों से रूबरू हुए. मंत्री उरांव ग्राम जामड़ी, दोबा व टाकू आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. समस्याओं […] The post जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है मूल उद्देश्य: डॉ उरांव appeared first on lagatar.in.
Lohardaga: मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनता की समस्यायों से रूबरू हुए. मंत्री उरांव ग्राम जामड़ी, दोबा व टाकू आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पहुंचे. मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान करने की बात कही. मंत्री ने ग्रामीणों को झारखंड सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं की जानकारी देते हुए विधायक निधि से किए गए कार्यों की समीक्षा भी की. कहा कि वर्तमान समय में झारखंड सरकार के द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है, जिसका सभी ग्रामीण जागरूक होकर लाभ उठाएं.
उरांव ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मइंया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास, राशन कार्ड, सड़क निर्माण, बिजली, कृषि आदि योजनाओं का कार्य किया जा रहा है. जिससे विकास का कार्य हमारी सरकार के द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही वर्तमान में सबसे मुख्य योजना जो महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपया दिया जा रहा है. इसके साथ विधवा एवं वृद्धा पेंशन, दिया जा रहा है. जवानों को व्यवसाय के लिए कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,पशुधन आदि का लाभ दिया जा रहा है. दौरे के क्रम में खिलाड़ियों के बीच जर्सी और नगाड़ा का भी वितरण किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, इकबाल खान, सामूल अंसारी, ऐनुल अंसारी, खुर्शीद अंसारी, विशाल डुंगडुंग, मुनीम अंसारी, असलम अंसारी, बबलू खान, कमरूल इस्लाम, हलीम अंसारी, तल्हा अंसारी, सियोन लकड़ा, करमा उरांव, जान लकड़ा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
The post जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है मूल उद्देश्य: डॉ उरांव appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?