CM हेमंत के निशाने पर विपक्ष, कहा- पैसा अटका कर विधायकों को खरीदने के लिए घूम रहे
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जमशेदपुर में विपक्ष पर जमकर आंखे तरेरी. कहा कि कल परसों केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कोल्हान क्षेत्र में घूम रहे थे. उनसे पूछना चाहिए कि मनरेगा में सबसे कम मजदूरी झारखंड को क्यों देते हैं. अभी भी मनरेगा का पैसा अटका हुआ है और वे यहां घूम रहे […] The post CM हेमंत के निशाने पर विपक्ष, कहा- पैसा अटका कर विधायकों को खरीदने के लिए घूम रहे appeared first on lagatar.in.
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को जमशेदपुर में विपक्ष पर जमकर आंखे तरेरी. कहा कि कल परसों केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री कोल्हान क्षेत्र में घूम रहे थे. उनसे पूछना चाहिए कि मनरेगा में सबसे कम मजदूरी झारखंड को क्यों देते हैं. अभी भी मनरेगा का पैसा अटका हुआ है और वे यहां घूम रहे हैं. विधायकों को खरीदने और पार्टी तोड़ने के लिए घूम रहे. कभी बोलते हैं कि इतना सांसद-विधायक हमारे साथ है. जनता इनको नहीं चुनती है. पैसे के बल पर ये सरकार बनाते हैं. सीएम मंगलवार को जमशेदपुर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पैसा से सरकार बनाने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – राज्यपाल पहुंचे बोरियो, जनता से संवाद में कहा- योजनाओं की जानकारी लेने आया हूं
नहीं सका तो जेल में डाल दिया
सीएम ने कहा कि इनलोगों ने इतना आरोप लगाया. परेशाना किया. नहीं सका तो जेल में डाल दिया. इनको पता नहीं है कि झारखंड वीरों की भूमि है. हमने जितनी भी योजनाएं बनाईं, ये लोग गिनने लगेंगे तो पांच साल और लग जाएगा. जब तक हम गांव को मजबूत नहीं करेंगे, राज्य को मजबूत नहीं किया जा सकता. डबल इंजन की सरकार के पास पेंशन का पैसा नहीं था, महिलाओं को देने के लिए कुछ नहीं था. लेकिन बड़े-बड़े अरबपति व्यापारियों का दर्द इनको तुरंत दिखता है. सीएम ने कहा कि आने वाले पांच साल में हर घर में एक-एक लाख रूपया जाएगा. आपको किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं होगी.
हम योजनाओं की हकीकत देखने के लिए कर रहे भ्रमण
सीएम ने कहा कि हम योजनाओं की हकीकत देखने के लिए पूरे राज्य का भ्रमण कर रहे हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि झारखंड समृद्ध हो. दिल्ली में देश के किसान भाजपा को घेर कर रखा. अनेक किसान शहीद हो गए. लेकिन ये लोग किसानों के आंसू पोंछने नहीं गए. लोकसभा चुनाव में उनका घमंड चूर-चूर हो गया. सरकार बनाने के लिए बैशाखी का सहारा लेना पड़ा.
कोरोना में उल्टा-सीधा दवा लगवा दिया
सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना में उल्टा सीधा दवा लगवा दिया. पूरा देश दुनिया में उसपर रोक लगा दिया गया था. चंदा लेने के लिए देशभर में फर्जी दवा सप्लाई किया गया. हमलोगों को भी लगा दिया, पता नहीं कब मर जाएंगे. लोग चलते फिरते मर जा रहा है. ये लोग सत्ता में आने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
चील-कौओं की तरह मंडराने लगे हैं
सीएम ने कहा कि चील-कौओं की तरह नेता लोग मंडराने लगे हैं. अभी इनका गुरु आने वाला है. ये लोग इतना बड़ा जादूगर है कि नोट छापने वाला मशीन घर पर रख लिया है. नोट के बल पर सोचना है कि पूरे देश में कब्जा कर लेंगे. पर देश की जनता ने ऐसे सामंती विचार वाले लोगों को करारा जवाब दिया है. अपना अधिकार मांगने पर जेल में डाल दिया जाता है. 1एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया है. मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा.
555.83 करोड़ की योजनाओं की सौगात
सीएम ने जमशेदपुर को 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार की योजनाओं की सौगात दी. जिसमें पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर 303 करोड़ 54 लाख 84 हजार की योजनाएं और पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा से 252 28 लाख 96 हजार की योजनाएं शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – ‘इंडी अलायंस’ के फुल फॉर्म वाले सवाल पर हड़बड़ाये राहुल, चुप्पी साधी, भाजपा ने कसा तंज
The post CM हेमंत के निशाने पर विपक्ष, कहा- पैसा अटका कर विधायकों को खरीदने के लिए घूम रहे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?