प्रिंसिपल सेक्रेट्री रैंक के आधे अफसर में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, 66 अफसरों की कमी

Ranchi: झारखंड में आइएएस अफसरों की भारी कमी हो गई है. इस साल लगभग एक दर्जन से अधिक आइएएस रिटायर हो गए. खास बात यह है कि राज्य में प्रिसिंपल सेक्रेट्री के 13 अफसरों में छह अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात है. फिलहाल झारखंड में 158 आइएएस अफसर ही कार्यरत हैं. जबकि पदों की स्वीकृत […]

Dec 3, 2024 - 17:30
 0  1
प्रिंसिपल सेक्रेट्री रैंक के आधे अफसर में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, 66 अफसरों की कमी

Ranchi: झारखंड में आइएएस अफसरों की भारी कमी हो गई है. इस साल लगभग एक दर्जन से अधिक आइएएस रिटायर हो गए. खास बात यह है कि राज्य में प्रिसिंपल सेक्रेट्री के 13 अफसरों में छह अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात है. फिलहाल झारखंड में 158 आइएएस अफसर ही कार्यरत हैं. जबकि पदों की स्वीकृत संख्या 224 है. इस हिसाब से 66 अफसरों की कमी हो गई है.

इसे भी पढ़ें –नेता प्रतिपक्ष के लिए लॉबिंग तेज, बाबूलाल, चंपाई, सीपी सिंह और नीरा यादव हैं रेस में

कुल 12 अफसर हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में

झारखंड कैडर के कुल 12 आइएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं. इसमें दो मुख्य सचिव रैंक के अफसर हैं. छह प्रधान सचिव रैंक के अफसर हैं. एक सचिव और तीन विशेष सचिव रैंक के अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात हैं.

किस रैंक के अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कहां हैं तैनात

शैलेश सिंह( सीएस रैंक)- सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय
निधि खरे( सीएस रैंक)- ओएसडी, उपभोक्ता मामले भारत सरकार
सत्येंद्र सिंह(प्रधान सचिव रैंक)- एडिशनल सेक्रेट्री, कैबिनेट, भारत सरकार
सुनील वर्णवाल( प्रधान सचिव रैंक)-एडिशनल सेक्रेट्री, उच्च शिक्षा मंत्रालय
राहुल शर्मा( प्रधान सचिव रैंक)- एडिशनल सेक्रेट्री, कैबिनेट सेक्रेट्रेरियट
केके सोन(प्रधान सचिव रैंक)- एडिशनल सेक्रेट्री, श्रम मंत्रालय
हिमानी पांडेय( प्रधान सचिव रैंक)- एडिशनल सेक्रेट्री, प्रमोशन ऑफ इंस्ट्रीज
अराधना पटनायक( प्रधान सचिव रैंक)- एडिशनल सेक्रेट्री, स्वास्थ्य मंत्रालय
हर्ष मंगला( सचिव रैंक)- निदेशक स्वास्थ्य मंत्रालय
एक मुत्थू कुमार( विशेष सचिव रैंक)-नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पीएस
शांतनु अग्रहरि( विशेष सचिव रैंक)- पीएस टू मिनिस्टर ऑफ सोशल जस्टिस
भुवनेश प्रताप सिंह( विशेष सचिव रैंक)- डिप्टी सेक्रेट्री, प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्रीज भारत सरकार

इसे भी पढ़ें – संवैधानिक संस्थाओं में खाली पदों के कारण आम जन को नहीं मिल पा रहा न्यायः बाबूलाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow