साहिबगंज : डीसी ने की आपूर्ति, सहकारिता, लैंपस-पैक्स के कार्यों की समीक्षा
Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के आपूर्ति व सहकारिता विभाग तथा लैंपस-पैक्स के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानकारी ली व उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पीडीएस गोदामों […]
Sahibganj : साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के आपूर्ति व सहकारिता विभाग तथा लैंपस-पैक्स के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानकारी ली व उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पीडीएस गोदामों तक राशन पहुंचाने वाली सभी गाड़ियों में जीपीएस व गोदामों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया र्या. इस पर डीसी ने कहा कि जिन गोदाम प्रबंधकों द्वारा अब तक रजिस्टर का मिलान नहीं कराया गया है और जिन गोदामों में खाद्यान्न की कमी भंडारण पंजी के अनुरूप नहीं पाई गई है उन्हें शो-कॉज करते हुए उचित कार्रवाई करें. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया की राशन कार्डों से 1287 सदस्यों का नाम हटाया गया है.
सहकारिता विभाग व लैंपस-पैक्स की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 21 लैंपस का चयन किया जा चुका है. इस पर डीसी ने जल्द ही सभी लैंपस में जनसेवक की नियुक्त करने को निर्देश दिया. उन्होंने ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली. रजिस्ट्रेशन में कमी पाई गई. डीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी, एटीएम व बीटीएम को बीस हजार किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य दिया, ताकि किसानों को धान आधि प्राप्ति का लाभ मिल सके. बैठक के बाद डीसी ने सकरुगढ़ पोखरिया लैंपस का निरीक्षण किया व आधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, सभी बीडीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गयी सुरक्षा
What's Your Reaction?