गिरिडीह में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

Giridih : गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में बुधवार को राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, नगर निगम के पूर्व प्रभारी मेयर प्रकाश राम, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि […] The post गिरिडीह में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, 200 खिलाड़ी ले रहे भाग appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:31
 0  4
गिरिडीह में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

Giridih : गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में बुधवार को राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, नगर निगम के पूर्व प्रभारी मेयर प्रकाश राम, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में गिरिडीह, रांची, धनबाद, देवघर, गोड्डा, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम समेत 14 जिलों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 व सीनियर वर्ग में महिला व पुरुष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. मुकेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि खेल में भी भविष्य तरासने के असीम मौके रहते हैं. कई खिलाड़ियों ने खेल में दौलत और शोहरत दोनों कमाई है. खिलाड़ियों को अनुशासित व समर्पण भाव से खेल को जीवन में अपनाने की जरूरत है. समारोह में नगर निगम के पूर्व प्रभारी मेयर प्रकाश राम, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने भी विचार रखे. मौके पर विकास कुमार सिन्हा, विकास गुप्ता, संजय गुप्ता, रंजीत यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : कल्पना सोरेन ने किया इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन,  बच्चों का हौसला बढ़ाया

The post गिरिडीह में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, 200 खिलाड़ी ले रहे भाग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow