चाईबासा के सारंडा में हुए IED ब्लास्ट में घायल जवानों को देखने राज हॉस्पिटल पहुंचे DGP

Ranchi/Chaibasa: सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. यह घटना बुधवार को जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के बलीबा में हुई है. इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया और उन्हें राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया […]

Mar 5, 2025 - 17:30
 0  1
चाईबासा के सारंडा में हुए IED ब्लास्ट में घायल जवानों को देखने राज हॉस्पिटल पहुंचे DGP

Ranchi/Chaibasa: सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. यह घटना बुधवार को जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के बलीबा में हुई है. इस घटना में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया और उन्हें राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद घायल जवान से मिलने डीजीपी अनुराग गुप्ता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायल जवान का हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें –केजरीवाल 100 कमांडो के साथ बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर में विश्पयना करने पंजाब पहुंचे, भाजपा, कांग्रेस ने कहा, यह कैसी शांति की खोज

लगातार जारी है अभियान

नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसे लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी दौरान सोमवार को नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई. जिसे लेकर गुवा थाना के आस पास पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

चाईबासा में नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया गया था

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक पुराने नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया था. यह कार्रवाई जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में हुई थी. जहां नक्सल डंप से एक देशी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक रायफल, दस किलो का आईईडी, 58 डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद किया है. सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में यह विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखा गया था.

इसे भी पढ़ें –राहुल गांधी ने कहा, रेलवे कुलियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं, वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं…वीडियो साझा किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow