Ghatshila : गंधनिया हाट मैदान में सामुदायिक भवन निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : प्रखंड के गंधनिया हाट मैदान में प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने गंधनिया गांव में बैठक आयोजित की. बैठक में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू व आसना के मुखिया मानसिंह हेम्ब्रम को आमंत्रित किया गया. ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य […]
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला : प्रखंड के गंधनिया हाट मैदान में प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने गंधनिया गांव में बैठक आयोजित की. बैठक में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू व आसना के मुखिया मानसिंह हेम्ब्रम को आमंत्रित किया गया. ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के समक्ष विरोध जाहिर करते हुए कहा कि गंधनिया मौजा में जिस सरकारी जमीन पर सामुदायिक भवन प्रस्तावित है वहां राजा के जमाने से हाट का संचालन हो रहा है. सामुदायिक भवन बनने से जगह की कमी हो जाएगी. इससे हाट मैदान संकुचित हो जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण का विरोध नहीं है. लेकिन हाट मैदान के निकट कहीं भी सरकारी जमीन पर निर्माण किया जाय. लेकिन कुछ स्थानीय लोग बाहरी लोगों के साथ मिलकर हाट मैदान का अस्तित्व खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. विरोध करने पर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है. हाट मैदान को बचाने के लिए ग्रामीण लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस संबंध मे पूर्व में ही ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी घाटशिला के समक्ष लिखित आवेदन देकर आपत्ति दर्ज कर चुके हैं. ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हाल में हाट मैदान में सामुदायिक भवन का निर्माण होने नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बीडीओ ने ऑक्सी रिवर वॉटर प्लांट का किया उद्घाटन
जानकारी हो कि गंधनिया में जिला परिषद, पूर्वी सिंहभूम से गंधनिया हाट मैदान मे सामुदायिक भवन का निर्माण होना है. इस मौके पर बसिया मुर्मू, श्याम मुर्मू, रामेश्वर मुर्मू, मंगल मुर्मू, कन्हाई मुर्मू, रमेश टुडू, माहेश्वर टुडू, सुनाराम किस्कू, सुधीर मुर्मू, मुकन्दर मुर्मू, जमादार मुर्मू, उदय मुर्मू, सोनोत मुर्मू, जयंत टुडू, नरसिंह मुर्मू, प्रकाश मुर्मू, नरसिंह टुडू, धनीराम मुर्मू, भादो मांडी, बपाई दास, शरद पाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : कांग्रेस पार्टी 81 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की कर रही तैयारी : डॉ. बलमुचू
गंधनिया हाट मैदान दामपाड़ा की लाइफ लाइन : देवयानी मुर्मू
जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा की गंधनिया हाट मैदान दामपाड़ा की लाइफ लाइन है. प्रत्येक मंगलवार को हाट लगती है. हजारों की रोजी रोटी चलती है. ग्रामीण विकास के पक्षधर है. लेकिन संवेदक भोले-भाले ग्रामीणों को आपस में लड़ाने का काम कर रहा है. जिस प्रकार से पिछले पांच वर्ष में बाहरी लोगों द्वारा जमीन की लूट और अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया है. उससे जनता सजग है. उन्होंने कहा कि डीडीसी को वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगे ताकि सामुदायिक भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अज्ञात वाहन के धक्के से दो बाइक सवार घायल
सर्वसम्मति से स्थल का चयन किया जाना चाहिए : मानसिंह हेम्ब्रम
मुखिया मानसिंह हेम्ब्रम ने कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र में जनता ही जमीन का मालिक है. विरोध करना जनता का लोकतांंत्रिक अधिकार है. ग्राम सभा में सभी बराबर हैं. सामुदायिक भवन निर्माण के लिये ग्रामीणों द्वारा सर्वसम्मति से स्थल का चयन किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर में मंत्री चंपाई ने भगवान जगन्नाथ मंदिर की रखी नींव
What's Your Reaction?