गिरिडीह : 23 दिनों से बच्चे के साथ घर से लापता महिला यूपी से बरामद
Tisri (Giridih) : तिसरी थाना पुलिस ने 23 दिनों से अपने बच्चे के साथ घर से लापता महिला को उत्तर प्रदेश के जलेसर से सकुशल बरामद कर लिया है. तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ निवासी 22 वर्षीय पूजा कुमारी अपने 2 साल के बच्चे के साथ 19 जून को घर छोड़कर चली गई थी. परिजनों […]

Tisri (Giridih) : तिसरी थाना पुलिस ने 23 दिनों से अपने बच्चे के साथ घर से लापता महिला को उत्तर प्रदेश के जलेसर से सकुशल बरामद कर लिया है. तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ निवासी 22 वर्षीय पूजा कुमारी अपने 2 साल के बच्चे के साथ 19 जून को घर छोड़कर चली गई थी. परिजनों ने तिसरी थाने में आवेदन देकर उसे खोज निकालने की गुहार लगाई थी. थाना प्रभारी संजय नायक ने सनहा दर्ज कर महिला और उसके बच्चे को ढूंढने की मुहिम शुरू कर दी. तकनीकी माध्यम से पुलिस के उत्तर प्रदेश के जलेसर में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस उसे जलेसर कोतवाली से सकुशल बरामद कर लिया है. उसे वापस लाने की प्रक्रिया की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पूजा कुमारी के दो बच्चे हैं, जिसमें से एक को लेकर वह घर से भाग गई थी.
यह भी पढ़ें : प्रभात तारा मैदान से बोले CM -केंद्र हमें सौंप दे HEC, इसे जीवंत कर 32000 लोगों को देंगे रोजगार
What's Your Reaction?






