Jadugoda : यूरेनियम प्रोजेक्ट में दोस्ताना क्रिकेट मैच आयोजित

Jadugoda (Bidya Sharma) : परमाणु ऊर्जा विभाग 2024 में अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम के दूसरे दिन तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जहां यूसिल सीएमडी संतोष कुमार सतपति की टीम विजेता बनी जबकि माइंस की टीम उपविजेता बनी. […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  4
Jadugoda : यूरेनियम प्रोजेक्ट में दोस्ताना क्रिकेट मैच आयोजित

Jadugoda (Bidya Sharma) : परमाणु ऊर्जा विभाग 2024 में अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रम के दूसरे दिन तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जहां यूसिल सीएमडी संतोष कुमार सतपति की टीम विजेता बनी जबकि माइंस की टीम उपविजेता बनी. इसके पूर्व क्रिकेट मैच का उद्घाटन डॉ. एसके सतपति सीएमडी यूसिल, मनोज कुमार जीएम, बीसी गुप्ता सीएस और एमएस राव जीएम (ईएस) ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर सभी मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ विपिन कुमार शर्मा ने की. सुमन सरकार, किशोर भगत, बी. श्रीकांत और सी. मथिवानन ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें : Jadugora : उम विद्यालय बड़ामपुट को मिला कांस्य प्रमाण पत्र

खदान मिल की टीम ने टॉस जीता

के. नागराजू ने यूसील टीएमपीएल स्पोर्ट्स टीम की कई उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. खदान मिल व अन्य अनुभाग की टीमों के बीच पहला मैच खेला गया. टॉस यूसील के चेयरमैन ने किया. मिल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. मिल टीम ने खेल के प्रत्येक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने टीसीएस रेड्डी और एनवी राजेश द्वारा की गई अच्छी एंकरिंग का आनंद उठाया. कंपनी के सीएमडी डॉ. एसके सतपति ने डीएई के 70 महान वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी.  मनोज कुमार ने क्रिकेट मैच और खेल गतिविधियों में यूसील तुम्मा पल्ली द्वारा किए गए टीम प्रयासों की सराहना की.  बीसी गुप्ता और एमएस राव ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की. इस मौके पर संजय चटर्जी, पी.के.नायक, तारकेश्वर राव,गोपीनाथ दास, मुनीर आदि उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow