Jamshedpur : मेसर्स जय बाबा लोकनाथ को श्रम विभाग ने भेजा नोटिस

Jamshedpur (Sunil Pandey) : मेसर्स आधुनिक पावर एंड नेचुर्ल रिसोर्स लिमिटेड की ठेका कंपनी मेसर्स जय बाबा लोकनाथ को श्रम अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने नोटिस जारी किया. उक्त नोटिस जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ की शिकायत पर किया है. जिसमें चार मजदूरों की कंपनी से छंटनी करने के बाद उनका फाइनल सेटलमेंट नहीं दिया. श्रम अधीक्षक ने कंपनी […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  5
Jamshedpur : मेसर्स जय बाबा लोकनाथ को श्रम विभाग ने भेजा नोटिस

Jamshedpur (Sunil Pandey) : मेसर्स आधुनिक पावर एंड नेचुर्ल रिसोर्स लिमिटेड की ठेका कंपनी मेसर्स जय बाबा लोकनाथ को श्रम अधीक्षक सरायकेला-खरसावां ने नोटिस जारी किया. उक्त नोटिस जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ की शिकायत पर किया है. जिसमें चार मजदूरों की कंपनी से छंटनी करने के बाद उनका फाइनल सेटलमेंट नहीं दिया. श्रम अधीक्षक ने कंपनी प्रबंधन अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति को 16 जुलाई को सभी कागजातों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है. वार्ता के लिए उपस्थित नहीं होने पर श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात कही. जानकारी हो कि कंपनी के कर्मचारी चंदन गुप्ता, राजदेव मुंडा, बिनोद मुंडा, रघुनंदन सिंह को पांच वर्ष से अधिक समय तक काम कराने के बाद उनकी छंटनी कर दी. साथ ही वेतन, ग्रेच्युटी, बोनस, नोटिस-पे एवं छुट्टी का पैसा रोक लिया था. सभी कर्मचारियों ने इसकी शिकायत जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महासचिव राजीव कुमार पांडेय से की. जिसके बाद उन्होंने श्रम अधीक्षक के यहां शिकायत दर्ज करायी.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : फुलडुंगरी के समीप एनएचएआई की बोलेरो पलटी, बाल-बाल बचे प्रबंधक समेत तीन सवार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow