दुमका : एसपी कॉलेज में धूमधाम से मना संथाली साहित्य दिवस

Dumka : दुमका के एसपी कॉलेज में 47वां संथाली साहित्य दिवस धूमधाम से मनाया गया. संताली भाषा साहित्य व आदिवासी सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित समारोह में सांसद नलिन सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. आजसू व जेपीपी के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा भी शरीक हुए. सांसद नलिन सोरेन कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा […]

Apr 13, 2025 - 17:30
 0  1
दुमका : एसपी कॉलेज में धूमधाम से मना संथाली साहित्य दिवस

Dumka : दुमका के एसपी कॉलेज में 47वां संथाली साहित्य दिवस धूमधाम से मनाया गया. संताली भाषा साहित्य व आदिवासी सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित समारोह में सांसद नलिन सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. आजसू व जेपीपी के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा भी शरीक हुए. सांसद नलिन सोरेन कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा, शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो व एसपी कॉलेज के संस्थापक लाल बाबा हेंब्रम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने समाज के लोगों से अपनी भाषा और साहित्य को संजो कर रखने की अपील की. कहा कि संथाल समाज की पहचान व उसकी सांस्कृतिक विरासत संथाली भाषा है.

पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के बावजूद भाषा नीति लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्वागत भाषण देते हुए एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव ने कहा कि साहित्य और संस्कृति हमारे समाज के दर्पण हैं. हमें सही रास्ते पर ले जाने में मदद करते हैं. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार सोरेन, ने भी विचार व्यक्त किए. मौके पर श्याम देव हेंब्रम, राजीव बास्की, राजेंद्र मुर्मू, ठाकुर हांसदा, जोसेफ बास्की, उपेंद्र मरांडी, भीमसेन सोरेन, सनातन मरांडी, उषा मरांडी, किरण मरांडी आदि उपस्थित थे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow