Ghatshila : पर्यावरण मित्र और एनएसएस ने लगाए 65 पौधे

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पर्यावरण मित्र घाटशिला और घाटशिला कॉलेज के एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को घाटशिला कॉलेज परिसर और कदमडीह नहर के किनारे 65 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. इसमें करंज, शरीफा, छातीम, कदम और पपीता के पौधे शामिल थे. पौधरोपण अभियान का नेतृत्व डा. संदीप चंद्रा और डा. दिलचंद राम […] The post Ghatshila : पर्यावरण मित्र और एनएसएस ने लगाए 65 पौधे appeared first on lagatar.in.

Sep 1, 2024 - 17:30
 0  1
Ghatshila : पर्यावरण मित्र और एनएसएस ने लगाए 65 पौधे

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पर्यावरण मित्र घाटशिला और घाटशिला कॉलेज के एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को घाटशिला कॉलेज परिसर और कदमडीह नहर के किनारे 65 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. इसमें करंज, शरीफा, छातीम, कदम और पपीता के पौधे शामिल थे. पौधरोपण अभियान का नेतृत्व डा. संदीप चंद्रा और डा. दिलचंद राम ने किया. अहले सुबह कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर कदमडीह में पौधरोपण किया गया. विदित हो कि प्रो. इंदल पासवान के संयोजन में पर्यावरण मित्र घाटशिला और घाटशिला कॉलेज की एनएसएस इकाई पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार पौधरोपण करते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jadugoda : ग्रामीणों ने चंदा कर अपने खर्चे से खुद बनाई सड़क

प्रत्येक रविवार को अलग-अलग स्थानों पर पर्यावरण मित्र समूह के सदस्य पौधरोपण कर औरों को भी प्रेरित करने का प्रयास करते हैं. आसपास के गावों के युवाओं को भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. आज के पौधरोपण अभियान में मिहिर भकत, दीपक भकत, हर्षित राज, देबू भकत, अश्विनी भकत, करण भकत, गोपी भकत, धीरज भगत, हितेश भकत, देवानंद भकत, आदि पर्यावरण मित्रों ने सक्रिय सहयोग किया.

The post Ghatshila : पर्यावरण मित्र और एनएसएस ने लगाए 65 पौधे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow