Jadugoda : बालिजुड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त संग्रह

Jadugoda : आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति पोटका व नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सौजन्य से पोटका प्रखंड के बालिजुड़ी स्थित सोहदा पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में दो महिलाओं समेत कुल 40 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर के […] The post Jadugoda : बालिजुड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त संग्रह appeared first on lagatar.in.

Sep 1, 2024 - 17:30
 0  1
Jadugoda : बालिजुड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त संग्रह

Jadugoda : आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति पोटका व नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सौजन्य से पोटका प्रखंड के बालिजुड़ी स्थित सोहदा पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में दो महिलाओं समेत कुल 40 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर के सारजमदा निवासी राजेश मार्डी ने अपने जीवन में कुल 75वीं बार रक्तदान किया. इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया. वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम ने 40 यूनिट रक्त संग्रह किया. इस मौके पर दिवंगत भोजों सिंह बानरा के बड़े भाई आकाश बानरा ने सभी रक्तदाताओं को सम्मान पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति की ओर से सीमा बास्के, रघुनाथ हांसदा, सरस्वती मुर्मू, संजय मुर्मू, राजेश मार्डी, मार्शल देवगम, ममता मार्डी, सोमाय माझी, जगत टुडू आदि का सराहनीय योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : पर्यावरण मित्र और एनएसएस ने लगाए 65 पौधे

The post Jadugoda : बालिजुड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त संग्रह appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow