परिसीमन के मुद्दे पर सदन में आपस में उलझे पक्ष-विपक्ष

Ranchi : विधानसभा के बजट सत्र के दौरान परिसीमन के मुद्दे पर मंगलवार को सदन में पक्ष व विपक्षी सदस्य आपस में ही उलझ गए. तीखी बहस हुई. सत्ता पक्ष ने आदिवासियों के लिए सुरक्षित लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या में कमी नहीं आने पर जोर दिया, जबकि विपक्ष ने आदिवासियों की जनसंख्या में […]

Mar 19, 2025 - 05:30
 0  2
परिसीमन के मुद्दे पर सदन में आपस में उलझे पक्ष-विपक्ष

Ranchi : विधानसभा के बजट सत्र के दौरान परिसीमन के मुद्दे पर मंगलवार को सदन में पक्ष व विपक्षी सदस्य आपस में ही उलझ गए. तीखी बहस हुई. सत्ता पक्ष ने आदिवासियों के लिए सुरक्षित लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या में कमी नहीं आने पर जोर दिया, जबकि विपक्ष ने आदिवासियों की जनसंख्या में कमी के कारणों की जांच की मांग की.

आदिवासी सीटों की संख्या में कमी नहीं आने देंगे : चमरा लिंडा

एसटी एससी व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. परिसीमन के दौरान आदिवासी समुदाय के लिए सुरक्षित लोकसभा और विधानसभा सीटों की संख्या में किसी भी कीमत पर कमी नहीं आने दी जाएगी.

आदिवासी गावों को ढोल-नगाड़ा देने की घोषणा

चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी गावों को ढोल और नगाड़ा देने के लिए विधायकों की अनुशंसा पर काम किया जाएगा. इसके अलावा, सरना स्थल और धुमकुड़िया की चहारदिवारी के निर्माण के लिए भी विधायकों की अनुशंसा पर ठेका दिया जाएगा. आदिवासी युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवाओं को इंजीनियरिंग और यूपीएससी की कोचिंग दिलाने के लिए सरकार की ओर से काम किया जा रहा है. उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर ट्राइबल सब प्लान के पैसे से हाथी उड़ाने, आदिवासियों की जमीन को लैंड बैंक में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया.

परिसीमन पर किसने क्या कहा

– कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा कि जनसंख्या के आधार पर परिसीमन होने से एसटी सीटें घटेंगी.

– झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि परिसीमन राज्य के लिए बड़ा मुद्दा है और भाजपा को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए.

– संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एसटी की सीटें घटेंगी, इस पर चिंता करनी चाहिए.

– नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने पूछा कि राज्य गठन के बाद ओबीसी का आरक्षण 27% से घटाकर 14% क्यों किया गया.

– कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की हिमायती नहीं है.

– स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि परिसीमन को लागू नहीं होने देंगे और आदिवासियों के लिए सुरक्षित सीटों की संख्या में कमी नहीं आने देंगे.

यह भी पढ़ें : धनबाद : पाथरडीह की बंद खदान में हाे रहा था अवैध खनन, भारी मात्रा में कोयला जब्त

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow