आदिवासी-मूलवासी के मौलिक अधिकारों को छीन रहा कुजू डैम : बीर सिंह बुड़ीउली

राज्य सरकार पर योजना को नहीं रोकने का लगाया आरोप Chaibasa :  राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुजू पंचायत में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ, कोल्हान के बैनर तले जन जागरण सह जनांदोलन चलाया गया. जनांदोलन की अध्यक्षता वीर सिंह बुड़ीउली ने की. अभियान का शुभारंभ भगवान वीर शहीद बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन […]

Jun 9, 2024 - 17:30
 0  3
आदिवासी-मूलवासी के मौलिक अधिकारों को छीन रहा कुजू डैम : बीर सिंह बुड़ीउली

राज्य सरकार पर योजना को नहीं रोकने का लगाया आरोप

Chaibasa :  राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुजू पंचायत में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ, कोल्हान के बैनर तले जन जागरण सह जनांदोलन चलाया गया. जनांदोलन की अध्यक्षता वीर सिंह बुड़ीउली ने की. अभियान का शुभारंभ भगवान वीर शहीद बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर किया. संघ ने धरती आबा की राह पर चलकर ईचा डैम को निरस्त करने का संकल्प लिया. जनांदोलन सह श्रद्धांजलि सभा में संघ के अध्यक्ष बीर सिंह बुड़ीउली ने कहा कि ईचा डैम 126 गांव के आदिवासी मूलवासियों और उनकी पीढ़ियों को संविधान उद्देशिका प्राप्ति से दूर करता है. मौलिक अधिकारों को छीनता है. राज्य सरकार इस योजना को नहीं रोक रही है. यह संविधान के उपबंधों से असंगत है. नियम अधिनियमों रूढ़ी प्रथा विधि के खिलाफ है. डैम से झारखंड और ओडिशा के आदिवासी और मूलवासी विस्थापित हो जायेंगे.

सभा में डैम आंदोलन की लड़ाई में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील

सचिव सुरेश सोय और उपाध्यक्ष रेयांस सामड ने भी सभा को संबोधित किया. सभा में आने वाले भविष्य में डैम आंदोलन की लड़ाई में तन मन और धन से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गयी. जनांदोलन में मुख्य रूप से सचिव सुरेश सोय, उपाध्याक्ष रेयांस सामड, सह संयोजक योगेश कालुंडिया, मीडिया सचिव रविंद्र अल्डा, सह कोषाध्यक्ष बिरसा गोडसोरा, मनसा बोदरा, सुनील बाड़ा, दुलु अल्डा, अरमान सिंह अल्डा, बिरसा तापे, जोंडको आल्डा, डोबरो मुंडुईया, हरिपति तियु, अमर सिंह कुंटीया, दिवाकर खंडाइत, कांतो अल्डा, जिंगी, रीना, लक्ष्मी, जानकी अल्डा, मिरजू, सोमबारी, पालो, सरिता आदि आंदोलनकारी और खुटंकट्टी रैयतगण आदि उपस्थित रहे.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow