बोकारो : डॉक्टर्स डे पर आकाश हॉस्पिटल में लगे शिविर में 450 मरीजों का मुफ्त इलाज
Bokaro : बोकारो की सामाजिक संस्था नागरिक सुरक्षा ने डॉक्टर्स डे पर सोमवार को आकाश अस्पताल चास में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिवर का डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा, चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता व अस्पताल की निदेशक डॉ. पदमा ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में करीब 450 मरीजों की जांच कर […]
Bokaro : बोकारो की सामाजिक संस्था नागरिक सुरक्षा ने डॉक्टर्स डे पर सोमवार को आकाश अस्पताल चास में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिवर का डीआईजी कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा, चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता व अस्पताल की निदेशक डॉ. पदमा ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में करीब 450 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गईं. जरूरत के अनुसार, उनकी रक्त जांच भी की गई. मरीजों की जांच शहर के जाने-माने शिशु रोगी विशेषज्ञ डॉ. इमरान असगर, हृदय व डायबिटीज के डॉ. आकाश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा, डॉ. निशांत कुमार व जनरल फिजिशियन डॉ. दिनेश ने की. आयोजन को सफल बनाने में सिविल डिफेंस के डॉ. करण कुमार, पोस्ट वार्डन रवि जयप्रकाश, मुकेश वर्मा. इंद्रजीत सिंह मिकी आदि का सहयोग रहा.
What's Your Reaction?