पाकुड़ : झामुमो जिलाध्यक्ष ने आधा दर्जन पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियान
Pakur : राजमहल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. इस सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. झामुमो के पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने मंगलवार को जिले की करीब आधा दर्जन पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया और पार्टी […]
Pakur : राजमहल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. इस सीट पर अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. झामुमो के पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने मंगलवार को जिले की करीब आधा दर्जन पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया और पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए वोट देने की अपील की. इस दौरान वह पाकुड़ सदर प्रखंड की इसाकपुर, रणडंगा, चंद्रपाड़ा, रहसपुर, शीशपोखर, नवादा, ईलामी व तारानगर में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों को भी गिनाया. कहा कि इस बार पूरे देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने जनता से लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए विजय हांसदा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलीमुद्दीन शेख, सभी पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव व दर्जनों की संख्या में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गायब होती लोकप्रियता में बदलते सुर और स्वर
What's Your Reaction?