जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालें हेमंत सोरेनः बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि भ्रम पालना अगर आपकी आदत बन चुकी है, तो खुशी-खुशी इस भ्रम को पालिए, लेकिन झारखंड की जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालिए. क्योंकि आदिवासी समाज के नाम पर […] The post जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालें हेमंत सोरेनः बाबूलाल appeared first on lagatar.in.

Oct 22, 2024 - 17:30
 0  1
जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालें हेमंत सोरेनः बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि भ्रम पालना अगर आपकी आदत बन चुकी है, तो खुशी-खुशी इस भ्रम को पालिए, लेकिन झारखंड की जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालिए. क्योंकि आदिवासी समाज के नाम पर राजनीति करने वालों ने आदिवासी जमीन पर ही कब्जा किया है, उसपर बैंक्वेट हॉल बनाने का सपना देखा है, वो भी हम झारखंडवासियों से अछूता नहीं है. इसके बाद भी जेएमएम- कांग्रेस गठबंधन सरकार को भ्रम पालना है, तो अच्छे से पालिए. बस इतना याद रहे, कि जनता जब अपने जल, जंगल, जमीन और रोजगार संबंधी सवाल पूछे तो भागना नहीं है. भ्रम नहीं फैलाना और अपनी नाकामी स्वीकार कर लेना.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया TTF का उद्घाटन

पीएम आवास योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रही सरकार

बाबूलाल ने कहा है कि पीएम आवास योजना का लाभ झारखंड के गरीबों तक हेमंत सरकार नहीं पहुंचने दे रही है. भाजपा ने प्रण लिया है कि झारखंड का कोई भी व्यक्ति छत विहीन नहीं रहेगा, सबको पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही ”घर साकार योजना” के तहत कुल मिलाकर 21 लाख परिवारों को पक्का आवास दिया जाएगा. साथ ही, लोगों को मकान निर्माण के लिए भाजपा सरकार के द्वारा फ्री बालू उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –लॉरेंस बिश्नोई को महाराष्ट्र विस चुनाव लड़ने का मिला ऑफर, इस पार्टी ने जताया भरोसा

The post जनता के दिलों में भगवान बनने का भ्रम न पालें हेमंत सोरेनः बाबूलाल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow