Adityapur : वार्ड 17 में लगा मतदाता पहचान पत्र सुधार कैंप
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित सीपीएस स्कूल बूथ पर शनिवार को मतदाता पहचान पत्र सुधार कैंप लगाया गया. जिसमें निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा मौजूद रहीं. उन्होंने बताया कि आज पहचान पत्र में सुधार, नया बनाने तथा एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर करने के लिये कैंप लगाया गया है. जहां […] The post Adityapur : वार्ड 17 में लगा मतदाता पहचान पत्र सुधार कैंप appeared first on lagatar.in.

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित सीपीएस स्कूल बूथ पर शनिवार को मतदाता पहचान पत्र सुधार कैंप लगाया गया. जिसमें निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा मौजूद रहीं. उन्होंने बताया कि आज पहचान पत्र में सुधार, नया बनाने तथा एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर करने के लिये कैंप लगाया गया है. जहां बूथ नंबर 123, 124, एवं 125 के सभी बीएलओ उपस्थित रहे. कैंप में संपा दास, सेनूका गोप, सत्यम भारद्वाज, नगर निगम से अभिषेक कुमार सिटी मैनेजर मौजूद रहे. सिटी मैनेजर ने बताया कि यह कैंप आने वाला विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगाया गया है, ताकि मतदाता अपना-अपना नाम सूची में देख लें साथ ही किसी भी तरह का सुधार हो तो करवा लें.
इसे भी पढ़ें : 6.73 करोड़ से पहाड़ी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, मार्च 2026 तक योजना पूरा करने का लक्ष्य
The post Adityapur : वार्ड 17 में लगा मतदाता पहचान पत्र सुधार कैंप appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






