Adityapur : जर्जर सड़क पर एसडीएम कोर्ट में जेएआरडीसीएल के एमडी तलब

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर से कांड्रा टोल पथ और कांड्रा से सरायकेला मुख्य मार्ग की जर्जरता के लिए जिम्मेवार सड़क निर्माण एजेंसी को मुख्य मार्ग के रखरखाव में लापरवाही को लेकर जेएआरडीसीएल के एमडी को चार अक्टूबर को एसडीएम अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी हुआ है. बता दें कि इस संबंध में […] The post Adityapur : जर्जर सड़क पर एसडीएम कोर्ट में जेएआरडीसीएल के एमडी तलब appeared first on lagatar.in.

Sep 28, 2024 - 17:30
 0  1
Adityapur : जर्जर सड़क पर एसडीएम कोर्ट में जेएआरडीसीएल के एमडी तलब

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर से कांड्रा टोल पथ और कांड्रा से सरायकेला मुख्य मार्ग की जर्जरता के लिए जिम्मेवार सड़क निर्माण एजेंसी को मुख्य मार्ग के रखरखाव में लापरवाही को लेकर जेएआरडीसीएल के एमडी को चार अक्टूबर को एसडीएम अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी हुआ है. बता दें कि इस संबंध में एसडीएम न्यायालय में सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने जनहित की अनदेखी करने का केस धारा 133 के तहत दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : एनएच पर उड़ती धूल से स्थानीय लोग तथा राहगीर परेशान

2027 तक सड़क की मरम्मत और देखरेख की जिम्मेवारी एजेंसी की : ओम प्रकाश

मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि सड़कों की स्थिति बदतर हो गई है, जबकि एकरारनामा के तहत 2027 तक सडक की मरम्मत और देखरेख सड़क निर्माण एजेंसी को करनी है, जिसके एवज में एजेंसी को हर छह माह पर करीब सात करोड़ रुपये राज्य सरकार देती है. मुख्य मार्ग पर लगी 80 फीसदी स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है. इसकी वजह से इस मार्ग पर बेतहासा सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं जिसमें सौ से ज्यादा लोगों की जान तक जा चुकी है. एक वर्ष में 400 के करीब सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं जिसमें 133 लोगों ने अपनी जान गवां दी. उन्होंने कहा कि इस आंकड़े को मोर्चा भयावह मानती है और इसके लिए सड़क निर्माण एजेंसी को जिम्मेवार है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : आरएसबी के कर्मियों के जज्बे को सलाम – आईजी

The post Adityapur : जर्जर सड़क पर एसडीएम कोर्ट में जेएआरडीसीएल के एमडी तलब appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow