6.73 करोड़ से पहाड़ी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, मार्च 2026 तक योजना पूरा करने का लक्ष्य
Ranchi : रांची के पहाड़ी मंदिर के पुनर्विकाश का कार्य 6 करोड़ 73 लाख 6 हजार 700 रूपये से होगा. विभागीय सचिव के पत्र के आलोक में रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी स्वीकृति दे दी है. पहाड़ी मंदिर की मरम्मत्ती एवं पुनर्विकाश कार्य के लिए 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 300 रुपये […] The post 6.73 करोड़ से पहाड़ी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, मार्च 2026 तक योजना पूरा करने का लक्ष्य appeared first on lagatar.in.

Ranchi : रांची के पहाड़ी मंदिर के पुनर्विकाश का कार्य 6 करोड़ 73 लाख 6 हजार 700 रूपये से होगा. विभागीय सचिव के पत्र के आलोक में रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी स्वीकृति दे दी है. पहाड़ी मंदिर की मरम्मत्ती एवं पुनर्विकाश कार्य के लिए 4 करोड़ 24 लाख 54 हजार 300 रुपये और गार्ड व बॉउंड्री वॉल के निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 48 लाख 52 हजार 400 रूपये की स्वीकृति दी गयी है. योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता और एनआरईपी-1 को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो मुख्य अभियंता, झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लि. द्वारा तकनीकी स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार ही योजना का क्रियान्वयन करायेंगे.
31 मार्च 2026 तक योजना पूरा करने दिया आदेश
रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अनुमोदित प्राक्कलन के अनुरूप निविदा (टेंडर) आमंत्रित कर 31 मार्च 2026 तक योजना पूरा करने का आदेश दिया है. डीसी ने कार्यकारी एजेंसी से योजना स्वीकृति के बाद सात दिनों के अंदर टेंडर जारी करने को कहा है. वहीं आवेदन प्राप्ति की तिथि के अगले पांच दिनों के अंदर टेंडर का निष्पादन करने का आदेश दिया है. साथ ही योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता और एनआरईपी-1 को कई आदेश दिये हैं.
The post 6.73 करोड़ से पहाड़ी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, मार्च 2026 तक योजना पूरा करने का लक्ष्य appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






