Baharagoda : एनएच पर उड़ती धूल से स्थानीय लोग तथा राहगीर परेशान
आंखों में जलन तथा सांस लेने में हो रही है दिक्कत Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित नेशनल हाईवे तीन राज्यों की संगम स्थल के साथ-साथ एनएच 18 तथा 49 का मिलन स्थल भी है. यहां एनएच के बाईपास सड़क पर गड्ढे में विगत दिनों केंद्रिय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के वाहन […] The post Baharagoda : एनएच पर उड़ती धूल से स्थानीय लोग तथा राहगीर परेशान appeared first on lagatar.in.

- आंखों में जलन तथा सांस लेने में हो रही है दिक्कत
Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित नेशनल हाईवे तीन राज्यों की संगम स्थल के साथ-साथ एनएच 18 तथा 49 का मिलन स्थल भी है. यहां एनएच के बाईपास सड़क पर गड्ढे में विगत दिनों केंद्रिय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के वाहन फंस जाने के बाद संबंधित विभाग की ओर से स्लैग और पत्थर से समतलीकरण का कार्य हो रहा है. लेकिन बारिश के कारण बाईपास तथा मुख्य सड़क पर कीचड़ भर गया था. अब धूप निकलते ही कीचड़ धूल में परिणत हो गया है और वाहनों का परिचालन से धूल उड़ रही है. जिससे एनएच के आसपास में रहने वाले स्थानीय लोग एवं राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल के कारण आंखों में जलन तथा सांस लेने में दिक्कत हो रही है. साथ ही घरों में खिड़की दरवाजा बंद करके रहना पड़ रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि संबंधित विभाग द्वारा छिड़काव कर अति शीघ्र धूल पर नियंत्रण किया जाए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आरएसबी के कर्मियों के जज्बे को सलाम – आईजी
The post Baharagoda : एनएच पर उड़ती धूल से स्थानीय लोग तथा राहगीर परेशान appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






