Adityapur : आरएसबी के कर्मियों के जज्बे को सलाम – आईजी
मानवसेवा के लिए हर वर्ष करते हैं रक्तदान Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनी आरएसबी ट्रांसमिशन के कर्मियों के जज्बे को मैं सलाम करता हूं जो अपने दैनिक कार्यों के साथ मानवसेवा के लिए हर वर्ष रक्तदान भी करते हैं. उक्त बातें रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा ने शनिवार […] The post Adityapur : आरएसबी के कर्मियों के जज्बे को सलाम – आईजी appeared first on lagatar.in.
- मानवसेवा के लिए हर वर्ष करते हैं रक्तदान
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनी आरएसबी ट्रांसमिशन के कर्मियों के जज्बे को मैं सलाम करता हूं जो अपने दैनिक कार्यों के साथ मानवसेवा के लिए हर वर्ष रक्तदान भी करते हैं. उक्त बातें रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा ने शनिवार को आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा. वे यहां आयोजित वार्षिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. उन्होंने रक्तदाताओं का हालचाल पूछा, उनसे बातें की और हौसला अफजाई किया. मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट और निदेशक एस के बेहरा और कंपनी यूनियन के अध्यक्ष सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय भी मौजूद थे. एमडी एसके बेहरा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे तीनों प्लांट के कर्मियों में रक्तदान ज्यादा करने की प्रतिस्पर्धा होती है जो कि गुड साइन है.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज: पुलिस ने चार साइबर बदमाशों को किया गिरफ्तार
कंपनी के 500 कर्मचारियों ने किया रक्तदान
यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि जितनी अच्छी कंपनी के निदेशक मंडल के लोग हैं उतनी ही अच्छी यहां के कर्मचारी हैं, जो सालों भर कोई न कोई सामाजिक एक्टिविटी में लगे रहते हैं. उन्हें यहां के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस होता है. मौके पर सभी अतिथियों ने अपने-अपने नाम का एक-एक पौधे भी लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कंपनी की एचआर जया सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी अभी पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधरोपण अभियान चला रही है. इसके तहत अब तक 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं. बता दें कि शनिवार को आरएसबी ट्रांसमिशन के प्लांट 3 में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें प्लांट के 500 कर्मचारियों ने रक्तदान किया. रक्तदाताओं के हौसला अफजाई के लिए कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट एवं एमडी एसके बेहरा के साथ उनकी धर्मपत्नी संगीता बेहरा स्वयं मौजूद थी. रक्तदान शिविर में वीवीडीए व जमशेदपुर ब्लड बैंक के कर्मियों का सहयोग रहा. इस अवसर पर कंपनी के सुयश वर्मा, विश्वजीत जेना, आनंद उपाध्याय, मनीष प्रकाश आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला कॉलेज में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान
The post Adityapur : आरएसबी के कर्मियों के जज्बे को सलाम – आईजी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?