जम्मू-कश्मीर  :  भाषण दे रहे खड़गे की तबीयत बिगड़ी …खुद को संभाला, कहा, मोदी को सत्ता से बाहर करने तक मरूंगा नहीं  

 Srinagar :  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बीमार पड़ गये. मंच पर भाषण देते हुए एकाएक कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ गयी. जैसे-तैसे उन्होंने खुद को संभाला. इसके बाद अन्य नेता भी उनकी मदद के लिए आगे आये. उन्हें सोफे पर बिठाकर कुछ […] The post जम्मू-कश्मीर  :  भाषण दे रहे खड़गे की तबीयत बिगड़ी …खुद को संभाला, कहा, मोदी को सत्ता से बाहर करने तक मरूंगा नहीं   appeared first on lagatar.in.

Sep 29, 2024 - 17:30
 0  1
जम्मू-कश्मीर  :  भाषण दे रहे खड़गे की तबीयत बिगड़ी …खुद को संभाला, कहा, मोदी को सत्ता से बाहर करने तक मरूंगा नहीं  

 Srinagar :  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में चुनाव प्रचार के दौरान अचानक बीमार पड़ गये. मंच पर भाषण देते हुए एकाएक कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ गयी. जैसे-तैसे उन्होंने खुद को संभाला. इसके बाद अन्य नेता भी उनकी मदद के लिए आगे आये. उन्हें सोफे पर बिठाकर कुछ लोग उन्हें हवा करने लगे. उनके जूते भी खोल दिये गये. बाद में उनकी हालत स्थिर हुई, तो उन्होंने मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, जब तक मोदी को सत्ता से बाहर न कर दूं, तब तक मैं नहीं मरूंगा.

मोदी जी बेवजह जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं

राज्यसभा सांसद ने कहा, मोदी जी बेवजह जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं. वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने युवाओं के हित के लिए कई कदम उठाये, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में महज युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला है उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने बेरोजगारी के मामले में 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. जम्मू-कश्मीर के सरकारी विभागों में 65 फीसद पद रिक्त हैं. इन सभी पदों पर बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है, लेकिन यहां के मूल लोगों की अनदेखी हो रही है.

 भाजपा के नेताओं को अपनी हार दिख रही है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आप सभी लोगों ने देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आकर कितना झूठ बोला. उन्होंने यहां आकर कांग्रेस को कितनी गालियां दीं. इन लोगों ने किस तरह से हमारी पार्टी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा और इनके लोग घबराए हुए हैं. भाजपा के नेताओं को अपनी हार दिख रही है, इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं. जान लें कि  सभा के बाद  मल्लिकार्जुन खड़गे  को कठुआ के  अस्पताल में  भर्ती कराया गया.  प्राथमिक उपचार के बाद  अस्पताल से उन्हें  छुट्टी  मिल गयी .

The post जम्मू-कश्मीर  :  भाषण दे रहे खड़गे की तबीयत बिगड़ी …खुद को संभाला, कहा, मोदी को सत्ता से बाहर करने तक मरूंगा नहीं   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow