बोकारो : महिला की हत्या मामले का खुलासा, पति गिरफ्तार

Bokaro : बोकारो पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी 48 घंटे के अंदर सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची से एफएसएल और फिंगर एक्सपर्ट को बुलाना पड़ा. वारदात बालीडीह थाना […]

Jan 22, 2025 - 05:30
 0  2
बोकारो : महिला की हत्या मामले का खुलासा, पति गिरफ्तार

Bokaro : बोकारो पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी 48 घंटे के अंदर सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची से एफएसएल और फिंगर एक्सपर्ट को बुलाना पड़ा. वारदात बालीडीह थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को हुई थी. रेलवे कॉलोनी के खंडहरनुमा आवास के बाथरूम से महिला का शव बरामद किया गया था. महिला की गला घोटकर हत्या की गई थी. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पति ही निकला. दरअसल, उक्त महिला और आरोपी तमिलनाडु की एक कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और चार महीने पहले दोनों ने शादी कर ली. महिला बारबार ससुराल जाने की जिद करती थी, इसी बात को लेकर आरोपी पति खफा रहता था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी के साथ तमिलनाडु से अपने घर बोकारो आ रहा था. बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद उसने स्टेशन के पास ही रेलवे कॉलोनी के खंडहरनुमा मकान में लेजाकर पत्नी की हत्या कर दी और उसके कपड़े इधर-उधर फेंक दिया, जिससे यह लगे कि कोई घटना हु है. सके बाद वह अपने चाचा के पास चला गया. पत्नी का मोबाइल भी उसने अपने साथ रख लिया था. बोकारो एसपी ने कहा की पूरे मामले में हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. महिला के आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, सीएस की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने किया अनुशंसा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow