गिरिडीह : पंसस की बैठक रही हंगामेदार, सदस्यों ने कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हंगामेदार रही. कई विभागीय कर्मियों के गायब रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए बैठक स्थगित करने की बात कही. बाद में बैठक शुरू हुई. इस दौरान सदस्यों ने कई विभागीय कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए. करण यादव […]

Jan 22, 2025 - 05:30
 0  1
गिरिडीह : पंसस की बैठक रही हंगामेदार, सदस्यों ने कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हंगामेदार रही. कई विभागीय कर्मियों के गायब रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए बैठक स्थगित करने की बात कही. बाद में बैठक शुरू हुई. इस दौरान सदस्यों ने कई विभागीय कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए. करण यादव ने प्रधानमंत्री किसान योजना में अंचलकर्मी द्वारा 2500 रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. कहा कि अबुआ आवास योजना से पंचायत समिति सदस्यों को दरकिनार किया जा रहा है. मनरेगा से आए पैसे का भी गबन किया जा रहा है. बैठक में मौजूद अंचलकर्मी सुधाकर शर्मा ने रिश्वत मांगने के आरोप को झूठा करार दिया. इस पर बीडीओ ने अपने स्तर से मामले को देखने की बात कही. बैठक में समिति के सचिव बीडीओ मनीष कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवव्रत भी मौजूद रहे.

 गोपी रविदास ने चंदौरी में आवास योजना में मनरेगा का पैसा नहीं आने का मामला उठाया. उप प्रमुख बैजू मरांडी ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में विलंब होने का मामला उठाया. विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी ने वृद्धा और विधवा पेंशन के भुगतान की समस्या का मामला उठाया. भंडारी के मुखिया पिंकेश सिंह ने जेएसएलपीएस द्वारा दिए जा रहे समूह लोन के पैसे के दुरुपयोग की बात कही. वहीं, प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने कस्तूरबा विद्यालय का छठ तालाब में गिराया जा रहा गंदा पानी को अभिलंब बंद कराने व उसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक से पेयजल, बैंक, विद्युत, पुलिस विभाग गोदाम प्रबंध नदार रहने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की.

प्रमुख ने वन विभाग की कार्रवाई पर उठाया सवाल

प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने बैठक में वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने विभागीय अधिकारी पर बीते दिनों लकड़ी जब्ती मामले में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. कहा कि उनके पास शिकायत आई है कि जलावन के लिए घर में रखी लकड़ियों को विभाग के कर्मियों ने उठकर गाड़ी में रखकर उसे जब्त दिखाया दिया. उन्होंने कहा कि निर्दोष-गरीब को परेशान करने की जगह लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करें. बैठक की क्षता प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने, जबकि संचालन उप प्रमुख बैजू मरांडी ने किया.

यह भी पढ़ें IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, सीएस की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने किया अनुशंसा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow