जमशेदपुर : दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ थाना के सामने प्रदर्शन
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आकर 8 वर्षीय शिवराज मंडल की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कोवाली थाना के सामने रखकर दोषियों पर कारवाई की मांग की. इस दौरान कोवाली थाना प्रभारी […]
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आकर 8 वर्षीय शिवराज मंडल की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कोवाली थाना के सामने रखकर दोषियों पर कारवाई की मांग की. इस दौरान कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने परिजनों एवं स्थानीय लोगों को काफी समझाया. थाना प्रभारी ने परिजनों से कहा कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बच्चे के पिता सह ग्राम प्रधान विधान मंडल ने कहा कि अब तक न तो ट्रैक्टर की बरामदगी हुई है और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई हुई है. जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक शव को थाना के बाहर रखकर बैठे रहेंगे.
दीवार के मलबे में दबकर हो गई थी मौत
बता दें कि गुरुवार दोपहर शिवराज अपने घर के शौचालय की दीवार के बाहर चल रहे काम को देख रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा शौचालय की दीवार से टकरा गया. इससे दीवार टूट गई. इस दौरान शिवराज मलबे में दब गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : सड़क दुर्घटना में सिख पंथ के कविशर जसबीर सिंह मत्तेवाल समेत तीन की मौत
What's Your Reaction?