रांची: परिजनों ने प्रशासन से किया लापता किशोर को ढूंढने का आग्रह
Ranchi: इचाक पदमा सीमा स्थित चर्चित चमेली झरना घूमने गया एक किशोर बीते दिनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. लापता किशोर की पहचान जमन अब्बास उर्फ गोलू, 16 वर्ष, पिता जफर अब्बास, जैन धर्मशाला गली (जामा मस्जिद रोड) हजारीबाग है. जफर के दोस्त ने बताया कि दोपहर में गोलू घर से निकला, इसकी जानकारी […]
Ranchi: इचाक पदमा सीमा स्थित चर्चित चमेली झरना घूमने गया एक किशोर बीते दिनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. लापता किशोर की पहचान जमन अब्बास उर्फ गोलू, 16 वर्ष, पिता जफर अब्बास, जैन धर्मशाला गली (जामा मस्जिद रोड) हजारीबाग है. जफर के दोस्त ने बताया कि दोपहर में गोलू घर से निकला, इसकी जानकारी गोलू ने किसी को नहीं दी. बाहर में उसके छह दोस्त साथ हो लिए. जिसके बाद सभी चमेली झरना चले गए. जब घर लौटने का समय आया तो अन्य दोस्तों ने गोलू को साथ में न देख खोजबीन की. खोजबीन में गोलू का कहीं पता नहीं चला तो दोस्तों ने उसके परिजन व इचाक पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें – रांची: नीट रिजल्ट के खिलाफ गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
आपदा प्रबंधन विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिएः सैयद फराज
इस मामले को लेकर रांची में शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए सैयद फराज अब्बास, फराज अहमद व सैयद हसनैन जैदी ने कहा कि झारखंड सरकार व आपदा प्रबंधन विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के लापता हुए 12 घंटे से अधिक हो गये हैं अभी तक एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम उस स्थान पर नहीं पहुंची है. हजारीबाग जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम अलग-अलग बहाना बना रही है. इस संबंध में हमलोगों ने लगातार हजारीबाग उपायुक्त व हजारीबाग के वरीय पुलिस अधीक्षक से बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक आपातकालीन जरूरत के तहत भी जब एनडीआरएफ की टीम 12 घंटा में भी नहीं आ पाई है तो इसमें पूरी तरह से झारखंड सरकार व जिला प्रशासन की नाकामी साबित होती है. झारखंड सरकार द्वारा हजारीबाग जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह जल्द से जल्द टीम भेज कर जमन की खोज करें.
इसे भी पढ़ें – CBI अधिकारी बन 26.90 लाख ठगने वाले 5 साइबर अपराधियों को CID ने दबोचा, विदेशी करेंसी भी बरामद
What's Your Reaction?