जमशेदपुर : भुइयांडीह चेकपोस्ट के पास कार से लाखों रुपये बरामद, गिनती जारी
Jamshedpur (Anand Mishra) : लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. ऐसे में जमशेदपुर में बने चेकपोस्ट पर जांच की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार रात भुइयांडीह चेकपोस्ट के पास जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नकद बरामद किया गया. बरामद नकद को मौके पर मौजूद टीम द्वारा गिना […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. ऐसे में जमशेदपुर में बने चेकपोस्ट पर जांच की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार रात भुइयांडीह चेकपोस्ट के पास जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में नकद बरामद किया गया. बरामद नकद को मौके पर मौजूद टीम द्वारा गिना जा रहा है. टीम का मानना है कि कुल 5 से 6 लाख रुपए नकद होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : टेंडर कमीशन घोटाला : आलमगीर के पीएस संजीव की पत्नी से ईडी ने 35 करोड़ रुपये के बारे में की पूछताछ, कहा- हमें कोई जानकारी नहीं
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रमोहन शर्मा कोल्डड्रिंक्स के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनका गोदाम मानगो में है. वह नकद लेकर बारीडीह स्थित अपने आवास जा रहे थे. तभी चेकपोस्ट में उन्हें रोका गया. तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट के नकद पाया गया. चंद्रमोहन का कहना है कि उक्त नकद को वह बैंक में जमा करना चाहते थे पर किसी कारणवश नही जमा कर पाए. वह नकद को घर लेकर जा रहे थे पर रास्ते में उन्हें पकड़ लिया गया. नकद से जुड़े कागजात मांगने पर किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें : पूर्व CM मधु कोड़ा के भाई राजेश कोड़ा को रांची सिविल कोर्ट ने नहीं दी अग्रिम बेल
What's Your Reaction?