गिरिडीह लोकसभा से 16 प्रत्याशी मैदान में, 2 ने नामांकन वापस लिया

उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित Bokaro :  गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को 2 प्रत्याशियों उषा देवी व पूजा कुमारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. क्षेत्र से चुनाव मैदान मे अब कुल 16 प्रत्याशी बचे हैं. यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिरी सह बोकारो की डीसी विजया जाधव प्रेसवार्ता में […]

May 10, 2024 - 05:30
 0  4
गिरिडीह लोकसभा से 16 प्रत्याशी मैदान में, 2 ने नामांकन वापस लिया

उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित

Bokaro :  गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को 2 प्रत्याशियों उषा देवी व पूजा कुमारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. क्षेत्र से चुनाव मैदान मे अब कुल 16 प्रत्याशी बचे हैं. यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिरी सह बोकारो की डीसी विजया जाधव प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी. इसके लिए 23 मई को ड्राई रन भी किया जाएगा. सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक पहुंच गए हैं. पूरी चुनाव प्रक्रिया उनकी निगरानी में संपन्न होगी. आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 3 मामले दर्ज किए गए हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर बोकारो के एसपी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : खबरें धनबाद-आसपास की : इस चुनाव जनता ने गलती की तो 4 हजार में मिलेगा सिलेंडर- अनुपमा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow