जमशेदपुर लोकसभा सीट : दोस्त दोस्त ना रहा… झामुमो के टिकट पर मोहंती ठोक रहे विद्युत वरण महतो के सामने ताल…

Ranchi :  जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को होनेवाली वोटिंग में 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राजनीति में न तो दोस्ती लंबे समय तक चलती है और न ही दुश्मनी. 2019 के लोकसभा चुनाव में समीर मोहंती ने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को जिताने में रात दिन एक कर दिया था. आज […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  6
जमशेदपुर लोकसभा सीट : दोस्त दोस्त ना रहा… झामुमो के टिकट पर मोहंती ठोक रहे विद्युत वरण महतो के सामने ताल…
जमशेदपुर लोकसभा सीट : दोस्त दोस्त ना रहा.. झामुमो के टिकट पर मोहंती ठोक रहे विद्युत वरण महतो के सामने ताल...

Ranchi :  जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को होनेवाली वोटिंग में 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राजनीति में न तो दोस्ती लंबे समय तक चलती है और न ही दुश्मनी. 2019 के लोकसभा चुनाव में समीर मोहंती ने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को जिताने में रात दिन एक कर दिया था. आज वही मोहंती विद्युत वरण महतो को चुनाव में हरा कर खुद जीतने के लिए  जोर लगा रहे हैं.

समीर मोहंती झामुमो के टिकट पर जमशेदपुर में विद्युत वरण महतो को चुनौती दे रहे हैं.  2019 के लोकसभा चुनाव में ये दोनों नेता साथ-साथ थे. 2024 के चुनाव में दोनों दोस्त एक-दूसरे के राजनीतिक दुश्मन बन कर जनता की अदालत में ताल ठोक रहे हैं.

2019 में झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती भाजपा में थे

2019  में वर्तमान झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती भाजपा में थे. लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनाव से पहले वह भाजपा छोड़ कर झामुमो में चले गये और झामुमो के टिकट पर बहरागोड़ा से जीत कर विधायक बन गये. अब सियासी हालात ऐसे बन गये हैं कि 5 साल पहले जिस विद्यु वरण महतो के लिए समीर मोहंती ने जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा था, इस बार उसी महतो के खिलाफ समीर मोहंती ताल ठोंक कर खड़े हो गये हैं.

विद्युत और मोहंती ने बहरागोड़ा से सियासी सफर की की थी शुरुआत

जमशेदपुर के भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती दोनों ने सियासी सफर की शुरुआत बहरागोड़ा से ही की थी. शुरुआत में दोनों नेताओं को नाकामी ही हाथ लगी थी. झामुमो प्रत्याशी के तौर पर विद्युत वरण महतो साल 2000 और 2005 में बहरागोड़ा सीट से चुनाव हार गये थे. 2009 के विधानसभा चुनाव जीतते के बाद 2014 में झामुमो छोड़ कर भाजपा में आये और लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंच गये.

समीर मोहंती भी बहरागोड़ा से लगातार 3 बार 2005, 2009 और 2014 का विधानसभा चुनाव हारे थे. लेकिन 2019 में चुनाव से पहले भाजपा को छोड़ झामुमो में शामिल हुए.उन्होंने झामुमो के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और पहली बार जीत हासिल हुई.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow