जमशेदपुर : सुरक्षाकर्मी को बेहोश कर शराब दुकान से 3.10 लाख रुपए की चोरी
सिदगोड़ा बाजार में ताला तोड़ा, टाइगर मोबाइल को देख भागे Jamshedpur : जमशेदपुर में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने शुक्रवार देर रात दो कंपोजिट शराब दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने पहले सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा बाजार स्थित कंपोजिट शराब दुकान में […]
सिदगोड़ा बाजार में ताला तोड़ा, टाइगर मोबाइल को देख भागे
Jamshedpur : जमशेदपुर में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने शुक्रवार देर रात दो कंपोजिट शराब दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने पहले सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा बाजार स्थित कंपोजिट शराब दुकान में चोरी का प्रयास किया. चोरों ने दुकान में लगा ताला तोड़ दिया. इसी बीच टाइगर मोबाइल के जवान पेट्रोलिंग करते हुए मौके पहुंच गए. टाइगर मोबाइल के जवानों को देख चोर फरार हो गए.
कार से आए चोरों ने दिया घटना को अंजाम
दूसरी घटना बारीडीह गोलचक्कर के पास स्थित शराब दुकान की है. यहां कार से आए दो चोरों ने पहले मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी आनंद कुमार को बेहोश किया और फिर शराब दुकान का ताला तोड़ चोरी कर ली. आनंद ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने थाना प्रभारी के नंबर पर फोन भी किया, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. इधर, दुकान के इंचार्ज शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान पर दो दिन का कलेक्शन 3.10 लाख रुपये रखे थे, जिसे चोर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि चोरों ने शराब की चोरी नहीं की. इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई. इसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस संबंध में शैलेंद्र के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें-घाटशिला : उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाटीझरना में इको क्लब के सदस्यों का चयन
What's Your Reaction?