Baharagoda : 156 विद्यार्थियों को वितरित की गई साइकिल

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग की ओर से विद्यार्थियों को उन्नति का पहिया योजना के तहत शुक्रवार को 156 साइकिल का वितरण किया गया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  4
Baharagoda : 156 विद्यार्थियों को वितरित की गई साइकिल

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में कल्याण विभाग की ओर से विद्यार्थियों को उन्नति का पहिया योजना के तहत शुक्रवार को 156 साइकिल का वितरण किया गया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं. सरकार की ओर से साइकिल मिलने से विद्यार्थियों को अपने घर से विद्यालय आने-जाने में सहूलियत होगी. झारखंड सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. राज्य सरकार तरह-तरह के कल्याणकारी योजनाएं चलाकर आर्थिक रुप से कमजोर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहयोग कर रही है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, गुरुचरण मंडी, मदन मन्ना,अरुण बारीक, रासबिहारी साव, गोपन परिहारी, अमित कुईला, सुब्रतो पानी, अनुजीत जेना, बुद्धदेव साव, सुभाष दास आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रवण देबुका बने अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow