Chakradharpur: संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग आयोजित

Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर के संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस के गीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी.जिसे खूब सराहा गया. प्रधानाध्यापक फादर एस पुथुमाई राज ने दी क्रिसमस की बधाई कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल […]

Dec 21, 2024 - 17:30
 0  1
Chakradharpur: संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग आयोजित

Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर के संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस के गीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी.जिसे खूब सराहा गया.

प्रधानाध्यापक फादर एस पुथुमाई राज ने दी क्रिसमस की बधाई

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर एस पुथुमाई राज ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी. साथ ही प्रभु यीशु के जन्म के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर्व मानवता की भलाई व जरूरतमंदों को यथाशक्ति दान देने के लिए प्रेरित करता है. कार्यक्रम के दौरान पश्चिमी सिंहभूम अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया.

बच्चों ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर जिंगल बेल पर पेश किया नृत्य

इस मौके पर बच्चों ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर जिंगल बेल…जिंगल बेल गीत पर नृत्य पेश कर सभी का दिल जीत लिया. वहीं बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की झांकी भी नाटक के माध्यम से पेश कर जीवनी का विवरण किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य भी पेश किये. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : जस्टिस यादव की नियुक्ति का विरोध किया था पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने, कहा, CJI गोगोई को पत्र लिखा था

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow