कोडरमा : स्कूली बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 24 से अधिक विद्यार्थी घायल
सिकिदरी के पास हादसा, घायलों का मेदांता अस्पताल में इलाज Kodarma : कोडरमा के चंदवारा से स्कूली बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर रांची जिले के हुंडरू फॉल घूमाने जा रही जा रही राइजिंग पब्लिक स्कूल की बस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा हुंडरू फॉल से करीब तीन किलोमीटर पहले अनगड़ा प्रखंड के सिकिदरी […]
सिकिदरी के पास हादसा, घायलों का मेदांता अस्पताल में इलाज
Kodarma : कोडरमा के चंदवारा से स्कूली बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर रांची जिले के हुंडरू फॉल घूमाने जा रही जा रही राइजिंग पब्लिक स्कूल की बस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा हुंडरू फॉल से करीब तीन किलोमीटर पहले अनगड़ा प्रखंड के सिकिदरी में हुआ, जिसमें 24 से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सिकिदिरी में तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही सिकिदरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई.
शैक्षणिक भ्रमण पर रांची के लिए निकली स्कूल बस
राइजिंग पब्लिक स्कूल, चंदवारा के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए रांची के लिए निकली थी. बच्चों को हुंडरू फॉल व साइंस सिटी का भ्रमण कराना था. दुर्घटना के बाद बच्चे डरे-सहमे बच्चों को स्कूल की शिक्षिकाएं व स्थानीय लोग संभालने में जुट गए. घायलों को मेदांता अस्पताल भेजकर बाकी छात्र-छात्राओं को सड़क किनारे बैठाया गया.
यह भी पढ़ें : नीतीश की राजनीतिक पर्यटन यात्रा पर अब तक करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैंः तेजस्वी
What's Your Reaction?