जम्मू-कश्मीर : डोडा में मुठभेड़, तीन सुरक्षाकर्मी घायल, कठुआ में आतंकवादी मार गिराया गया
Jammu : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य आतंकवादी हमले में पुलिस और सुरक्षा बल कठुआ जिले के सैदा सुखाल गांव […]
Jammu : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य आतंकवादी हमले में पुलिस और सुरक्षा बल कठुआ जिले के सैदा सुखाल गांव में छिपे एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए अभियान में जुटे हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Jammu and Kashmir: Security forces deploy drone as search and combing operations continue in #Kathua following yesterday’s encounter.
A suspected Pakistani terrorist was killed by security forces after the ultras attacked a village near the International Border (IB) in… pic.twitter.com/tUT7cwKBt2
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2024
VIDEO | Jammu and Kashmir: Movement of traffic has been suspended on Bhadarwah-Pathankot Highway as search and cordon operation in the region continues in the wake of terror attack in #Doda.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/Alx6ikXDmH
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2024
VIDEO | A massive combing operation is underway in #Kathua, Jammu and Kashmir, after a suspected Pakistani terrorist was killed by security forces as the ultras attacked a village near the International Border (IB) in the district on Tuesday evening and injured a civilian.
(Full… pic.twitter.com/PIJr00tQQk
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2024
VIDEO | “Our hostile neighbour is trying to damage the peaceful atmosphere here… This appears to be a fresh infiltration bid. One terrorist has been killed, while the search for the other is underway,” says Anand Jain, ADGP, Jammu Zone in response to a media query on terrorist… pic.twitter.com/tLGw3AiJUy
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
अभियान तेज करने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया
अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक गांव पर आतंकवादियों के हमले में एक नागरिक घायल हो गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार देर रात भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर स्थित चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल से अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. अभियान को तेज करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को इलाके में भेजा गया है.
आतंकवादी को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी
कठुआ जिले में के कूटा मोरहुंदर हीरानगर थाना क्षेत्र के निकट सैदा सुखल गांव में छिपे एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान जारी रखा है. पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी है और घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है. एक घर में रहने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि ओमकार नाथ नामक व्यक्ति को हाथ में चोट लगी है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि उसकी पत्नी को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी है. सैदा सुखल में अभियान उस समय शुरू हुआ जब हाल में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादी मंगलवार देर शाम गांव में दिखाई दिये. पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने कई घरों से पानी मांगा, जिसके कारण गांव वालों को संदेह हुआ.
गांववालों ने शोर मचाया तब आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की
जब गांववालों ने शोर मचाया तब आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. हीरानगर थाना प्रभारी और उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादी ने पुलिस दल पर हथगोला फेंकने की कोशिश की थी. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने कठुआ अभियान के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, दो आतंकवादी जो हाल में (सीमा पार से) घुसपैठ करके आये थे, रात आठ बजे (मंगलवार) के आसपास सैदा सुखल गांव में दिखाई दिये और एक घर से पानी मांगा. लोग डर गये. इस संबंध में जैसे ही सूचना मिली, उपमंडल पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल गांव में पहुंचा.
मारे गये आतंकवादी के पास से एके 47 राइफल और एक बैग बरामद किया गया
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के अनुसार, एक आतंकवादी को मार गिराया गया और हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के निकट गांव में अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गये आतंकवादी के पास से एक एके 47 राइफल और एक बैग बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान और वह किस समूह से जुड़ा था, उसका पता लगाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया, एक आतंकवादी ने हथगोला फेंकने की कोशिश की, जिसे मुठभेड़ में मार गिराया गया जबकि दूसरा आतंकवादी गांव में छिपा हुआ बताया जा रहा है.’ रविवार को रियासी के शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को कटरा ले जा रही बस पर हुए हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने के बीच ये घटनाएं हुई हैं. दो दिन पहले हुए इस हमले में बस सड़क से गहरी खाई में जा गिरी थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी थी और 41 लोग घायल हुए थे.
What's Your Reaction?