जादूगोड़ा : जागरूकता रैली के साथ यूसिल में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

Jadugora : भारत सरकार का उपक्रम यूरेनियम कॉपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल), जादूगोड़ा में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन शुक्रवार हुआ. अंतिम दिन नरवापहाड़ में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में कंपनी के अधिकारी व स्कूली बच्चे शामिल हुए. वहीं, परमाणु ऊर्जा विभाग के निर्देश पर नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से […]

Mar 1, 2025 - 05:30
 0  1
जादूगोड़ा : जागरूकता रैली के साथ यूसिल में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

Jadugora : भारत सरकार का उपक्रम यूरेनियम कॉपरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल), जादूगोड़ा में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन शुक्रवार हुआ. अंतिम दिन नरवापहाड़ में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में कंपनी के अधिकारी व स्कूली बच्चे शामिल हुए. वहीं, परमाणु ऊर्जा विभाग के निर्देश पर नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से सिदो-कान्हू मेमोरियल स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिंग  व चित्रांकन प्रतियोगिता कराई गई. अच्छी पेंटिंग बनाने वालों को पुरस्कृत किया गया.

इसके पूर्व केड़ो गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई. रेली में शामिल छात्र-छात्राएं स्वच्छ रहेगा भारत, समृद्ध होगा भारत नारा लगाते चल रहे थे. इस मौके पर यूसिल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी डीएन सिंह, गाजिया हांसदा व प्राचार्य बनवारी दास ने बच्चों से अपने घर व आसपास स्वच्छता का संदेश फैलाने की अपील की.

यह भी पढ़ें : अंजिला गुप्ता केयू व डॉ दिनेश सिंह एनपीयू के वीसी बने

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow