पहाड़ी मंदिर के बाहर पूजा दुकानों की वजह से रोज होता है सड़क जाम

Basant Munda Ranchi: फांसी टोंगरी के नाम से प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र है. यहां पर हर रोज हजारों शिव भक्त मन्नत मांगने पहुंचते हैं. पहाड़ी मंदिर में शिवलिंग को नागदेवता फन से लिए हुए मूर्ति स्थापित है. इसी पर शिव भक्त जल,दूध,फल,फूल अर्पित कर माथा टेकते हैं. शिव भक्त […]

Dec 30, 2024 - 17:30
 0  1
पहाड़ी मंदिर के बाहर पूजा दुकानों की वजह से रोज होता है सड़क जाम

Basant Munda

Ranchi: फांसी टोंगरी के नाम से प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र है. यहां पर हर रोज हजारों शिव भक्त मन्नत मांगने पहुंचते हैं. पहाड़ी मंदिर में शिवलिंग को नागदेवता फन से लिए हुए मूर्ति स्थापित है. इसी पर शिव भक्त जल,दूध,फल,फूल अर्पित कर माथा टेकते हैं.

शिव भक्त जब पहाड़ी मंदिर पहुंचते हैं. उस समय पहाड़ी मंदिर के आसपास सैकड़ों दुकानदार पूजा सामग्री बेचते हुए दिखाई देते हैं. शिव भक्त जब गाड़ी पर सवार होकर पहुंचते हैं तो दुकानदार गाड़ी के सामने आ जाते हैं और गाड़ी साइड करने को बोलने लगते हैं.

साथ ही दुकानदार गाड़ी को रोड पर खड़ी करने को बोलते हैं ताकि पूजा सामग्री आसानी से बिक जाए.लेकिन दुकानदारों को इस बात का थोड़ा भी एहसास नहीं होता है कि सड़क पर पार्किंग कराने से आम लोग और शिवभक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सड़क पर दुकानदारों ने तीन फीट पर अवैध कब्जा कर रखा है

पहाड़ी मंदिर से सटे कई पूजा की दुकान हैं. यहां के दुकानदारों ने तीन से पांच फीट दुकान का छज्जा निकालकर रखा है. ऊपर से गाड़ी पार्किंग भी करायी जाती है. इससे सड़क पूरी तरह से जाम हो जाता है.पहाड़ी मंदिर में पार्किंग कराने से करोड़ों रुपया टैक्स हो सकता है

पहाड़ी मंदिर के दायीं ओर पूजा दुकान और पार्किंग कराने की व्यवस्था कराने से सरकार को हर दिन लाखों रुपये की कमाई हो सकती है. साथ ही इससे आम लोगों को भी जाम से मुक्ति मिल सकती है.

नगर निगम का कभी भी नहीं चला है डंटा

राजधानी को जाम मुक्त कराने के लिए सैकड़ों पुलिस फोर्स लगाकर मुख्य मार्गों पर दुकानदारों को हटाया जाता रहा है. लेकिन पहाड़ी मंदिर से सटे अवैध छज्जों को तोड़ने के लिए कभी भी निगम की ओर से प्रयास नहीं किया गया.

बड़े वाहनों के सड़क पर पार्किंग से जाम की समस्या होती है.पहाड़ी मंदिर के मुख्य गेट के अपोजिट साइड दो चार गोदाम हैं. यहां पर जब भी सामान आता है. उस समय काफी जाम हो जाती है. इसके अलावा बड़े वाहनों को भी रोड पर खड़ा कर दिया जाता है. इससे रोड की चौड़ाई कम हो जाती है. जिससे वहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow