घाटशिला : बरामद हो रहे नोट सरकारी तिजोरी में नहीं, बल्कि जिसके हैं उसे मिलेंगे : पीएम

Ghatshila (Rajesh Chowbey/Sanat Pani) : सानाम जोतोगे जोहार के साथ लोगों को नमस्कार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में रविवार को जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बेईमानों के ठिकानों से मिल रहा नोटों का पहाड़ यहां की गरीब आदिवासी जनता का है. जितने भी नोट बरामद हुए […]

May 19, 2024 - 17:30
 0  4
घाटशिला : बरामद हो रहे नोट सरकारी तिजोरी में नहीं, बल्कि जिसके हैं उसे मिलेंगे : पीएम

Ghatshila (Rajesh Chowbey/Sanat Pani) : सानाम जोतोगे जोहार के साथ लोगों को नमस्कार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में रविवार को जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बेईमानों के ठिकानों से मिल रहा नोटों का पहाड़ यहां की गरीब आदिवासी जनता का है. जितने भी नोट बरामद हुए हैं वे नोट सरकार की तिजोरी में नहीं, बल्कि जिसका पैसा है उसे मिलेगा. इसके लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नक्सलियों की भाषा बोलता है जिसका नतीजा है कि जहां भी इनकी सरकार है, वहां उद्योगपति अपना उद्योग लगाना नहीं चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक जून से चालीसवां घल्लुघारा दिवस, छह जून को अरदास

इसका कारण है कि वे उद्योगपतियों को गाली देते हैं. पीएम ने कहा कि इसका खामियाजा वहां के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. वहां के युवा पलायन कर उन राज्यों में जा रहे हैं जहां उद्योग चल रहा है. उन्होंने कहा कि रंकनी की मिट्टी को प्रणाम करते हैं. जमशेदपुर एक लोकसभा सीट नहीं बल्कि मिनी हिंदुस्तान है. जमशेदपुर का आशीर्वाद मिलना ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि शहजादे रायबरेली से चुनाव लड़ने चले गए और कहते हैं कि मेरी मम्मी की सीट है. हर एक छोटा बच्चा भी स्कूल जाता है तो वह कभी यह नहीं कहता है कि मेरे पापा का स्कूल है. छोटे बच्चे जैसी भी बुद्धि शहजादे को नहीं है. इतना ही नहीं मम्मी भी जाकर वहां के लोगों से कहती है कि मैं अपना बेटा आप लोगों को सौंप रही हूं.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : गलत दिशा में जा रही ईचागढ़ की राजनीति

पीएम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वाले काली कमाई का अंबार लगा रहे हैं. हर मौके पर लूट है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. 2G घोटाला, कोयला घोटाला सहित ना जाने कितने घोटालों का रिकॉर्ड बनाया है. राजद वाले गरीब युवाओं को नौकरी के बदले जमीन लिखवा लिया. नौकरी का वादा किया है. झामुमो भी यही चरित्र कांग्रेस और राजद से सीखा है. अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि यहां से जाने के बाद मेरे लिए दो काम करना. पहले अपने घरों के बड़ों को मोदी का प्रणाम कहना.

इसे भी पढ़ें : लोस चुनाव : कोडरमा के 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल, 22 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि अपने गांव के ग्राम देवता का मंदिर में जाकर मत्था टेकना तथा देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करना. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, दिनेशानंद गोस्वामी, सांसद विद्युत वरण महतो, जिला परिषद अध्यक्ष बरी मुर्मू, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow