धनबाद : दिनभर चली रेड के बाद कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह ED की हिरासत में

7 ठिकानों पर देर शाम तक चली छापेमारी  स्वास्थ्य मिशन घोटाला का मास्टर माइंड है प्रमोद  Dhanbad : करोड़ों रुपए के स्वास्थ्य मिशन घोटाला के मामले में ईडी ने धनबाद में कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के सात ठिकानों पर गुरुवार की सुबह छापेमारी शुरू की . प्रमोद सिंह स्वास्थ्य विभाग के करोड़ों के घोटाले का […] The post धनबाद : दिनभर चली रेड के बाद कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह ED की हिरासत में appeared first on Lagatar.

Jul 5, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : दिनभर चली रेड के बाद कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह ED की हिरासत में

7 ठिकानों पर देर शाम तक चली छापेमारी

 स्वास्थ्य मिशन घोटाला का मास्टर माइंड है प्रमोद 

Dhanbad : करोड़ों रुपए के स्वास्थ्य मिशन घोटाला के मामले में ईडी ने धनबाद में कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के सात ठिकानों पर गुरुवार की सुबह छापेमारी शुरू की . प्रमोद सिंह स्वास्थ्य विभाग के करोड़ों के घोटाले का आरोपी रहा है और उसके खिलाफ एसीबी भी छापेमारी कर चुकी है. प्रमोद के खिलाफ खनन विभाग ने भी बरवाअड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गुरुवार को अहले सुबह ईडी की अलग-अलग टीमों ने धनबाद में चार स्थानों पर दबिश दी. इसके बाद दो और ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी में जांच एजेंसी को करोड़ों की संपत्ति की जानकारी हाथ लगने की सूचना है. दिनभर चली छापेमारी व जांच के बाद टीम ने देर शाम उसे हिरासत में ले लिया. टीम उसके घर व ठिकानों से कई महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त कर अपने साथ ले गई है.

इन ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी 

ईडी की यह छापेमारी वर्ष 2011-12 में हुए स्वास्थ्य मिशन घोटाला से संबंधित बताई जा रही है. ईडी की टीम में शामिल करीब दो दर्जन अधिकारियों ने प्रमोद सिंह, रवींद्र सिंह, अश्विनी शर्मा, दिव्य प्रकाश, प्रमोद के साढू अजीत सिंह और चालक अंजीत सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. प्रमोद सिंह के सरायढेला के सावलपुर में सहयोगी नगर सेक्टर-3 स्थित ठिकाने पर छापेमारी की. बाद में प्रमोद के पिता के रघुनाथ नगर स्थित ठिकाने और नूतनडीह कॉलोनी में रहने वाले एक बर्खास्त सिपाही के यहां छापेमारी की गई. रवींद्र सिंह के धनबाद के नावाडीह स्थित श्रीराम कुंज, अश्विनी कुमार के धनबाद स्थित सोनारडीह के कालीनगर, दिव्य प्रकाश और अजीत सिंह के भूली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. प्रमोद सिंह कभी एनएचएम में संविदा पर काम करता था. करोड़ों के घोटाले के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था, इसके बाद कई सालों से वह कोयला के कारोबार से जुड़ा है.

प्रमोद सिंह का ड्राइवर है अंजीत सिंह

अजीत सिंह कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह का ड्राइवर है. भूली स्थित उसके घर पर भी ईडी की टीम की छापेमारी जारी है. आरोप है कि प्रमोद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में संविदाकर्मी के रूप में करोड़ों रुपए का घपला किया था. उसी सिलसिले में आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रमोद सिंह और उससे जुड़े लोगों के यहां छापे पड़े हैं.

यहां हुई छापेमारी

प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर सेक्टर-3 और भूली आवास

प्रमोद के पिता अजीत सिंह के सरायढेला रघुनाथ नगर के आवास

कतरास के सोनारडीह के बिलबेड़ा निवासी अश्वनी शर्मा के आवास

असरफी अस्पताल के पास रहने वाले रिश्तेदार रविन्द्र सिंह

प्रमोद सिंह के चालक अंजीत सिंह और दिव्य प्रकाश के घर

पीएचसी को आए 7 करोड़ रुपए का गबन का है आरोप

झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में पीएचसी के लिए वर्ष 2011-12 में आवंटित छह करोड़ 97 लाख 43 हजार रुपये से अधिक की राशि के गबन का मामला पकड़ में आने के बाद 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इनमें प्रमोद का भी नाम शामिल है. आरोप है कि इन्होंने पीएचसी के लिए आवंटित राशि को अपने खाते में मंगवा कर गबन कर लिया. प्रमोद सिंह स्वास्थ्य विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था और उसके खातों में पीएचसी के 10 अकाउंट की राशि ट्रांसफर की गई थी. उसकी पत्नी प्रिया सिंह के अकाउंट में भी गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए थे. गड़बड़ी पकड़ी जाने के बाद प्रमोद सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद वह कोयले के कारोबार से जुड़ गया था. एसीबी की ओर से दर्ज इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

यह भी पढ़ें : मुंबई :  टी 20 वर्ल्ड कप जीतनेवाली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू, जन सैलाब उमड़ा

The post धनबाद : दिनभर चली रेड के बाद कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह ED की हिरासत में appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow